कलेक्‍टर ने किया शासकीय जिला चिकित्‍सालय का आकस्मिक निरीक्षण


अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)
कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा रविवार को शासकीय जिला चिकित्‍सालय अशोकनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने जिला चिकित्‍सालय की व्‍यवस्‍थाएं सुधारने के निर्देश सिविल सर्जन डॉ.हिमांशु शर्मा को दिए।
कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा जिला चिकित्‍सालय के वार्डो में पहुंचकर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही मरीजों से स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के संबंध में बातचीत की। उन्‍होंने निर्देश दिए कि जिला चिकित्‍सालय में विद्युत व्‍यवस्‍था सुचारू रूप से संधारित रहे। इस हेतु सभी आवश्‍यक संसाधनों की व्‍यवस्‍थाएं दुरूस्‍त हों। शव वाहन की व्‍यवस्‍था के लिए आवश्‍यक कार्यवाही की जाए। उन्‍होंने निर्देशित किया कि जिला चिकित्‍सालय में आने वाले मरीजों को पर्याप्‍त स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं मिलें यह सुनिश्चित किया जाए।
 इस अवसर पर एसडीएम श्री सुरेश जादव,तहसीलदार श्री इसरार खांन साथ थे।