पुलिस ने जिले भर के थाना क्षेत्र से कच्ची,देसी एवं अंग्रेजी शराब के अवैध विक्रय करने वाले लोगों पर की कार्यवाही
अनूपपुर (जनकल्याण मेल ) अवैध शराब व्यापार की निरंतर प्राप्त हो रही सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर किरणलता केरकेट्टा के निर्देषन एवं अति0पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुध अभियान चलाया गया। जिसमें थाना कोतवाली में 07 प्रकरण में 30ली0 कच्ची शराब एवं 5.707ली0 देषी शराब जप्त कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया, थाना चचाई में 03 प्रकरण में 11ली0 कच्ची शराब एवं 14पाव देषी शराब जप्त कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया, थाना जैतहरी में 02 प्रकरण में 06ली0 कच्ची शराब एवं 15पाव देषी शराब जप्त कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया, थाना राजेन्द्रग्राम में 04 प्रकरण में 26ली0 महुआ जप्त कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया, थाना अमरकंटक में 01 प्रकरण में 10पाव गोवा एवं 10बाटल अंग्रेजी शराब जप्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया, थाना करनपठार में 02 प्रकरण में 09ली0 कच्ची शराब जप्त कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया, थाना कोतमा में 04 प्रकरण में 24ली0 कच्ची शराब एवं 16पाव देषी शराब जप्त कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया, थाना भालूमाड़ा में 06 प्रकरण में 18ली0 महुआ एवं 14पाव देषी शराब जप्त कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया, थाना बिजुरी में 06 प्रकरण में 24ली0 कच्ची शराब एवं 12पाव देषी शराब जप्त कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया, थाना रामनगर में 14 प्रकरण में 51ली0 कच्ची शराब, 33पाव देषी शराब एवं 02बाटल अंगे्रजी बियर जप्त कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं प्ररकण की विवेचना जारी है। इस प्रकार अवैध शराब के कुल 49 प्ररकणों में 227ली0 कच्ची शराब/महुआ एवं 12 बाटल अंगे्रजी शराब जप्त कि गई, जिसकी अनुमानित कीमत 50,000/-रु0 है।