कोयल घाटी पर हुआ हादसा,ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई 20 यात्रियों की जान ।
अशोकनगर:(जनकल्याण मेल) बहादुरपुर के निकट भोपाल को जा रही मध्यप्रदेश राज्य परिवहन से अनुबंधित चार्टेड बस बुधवार को कोयल घाटी के पास हादसे का शिकार हो गई। कोयल घाटी से उतरते समय अचानक चलती बस का अगला टायर फट गया जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई। गनीमत यह रही कि ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सही समय पर नियंत्रित कर रोक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना में बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश राज्य परिवहन सेवा की चार्टेड बस क्रमांक एम पी 09 एफ ए 8918 अशोकनगर से भोपाल की ओर जा रही थी तभी मोलाडेम के समीप स्थित कोयल घाटी उतरते समय अचानक बस का अगला टायर फट गया ,जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई। बस ड्राइवर ने बस को काबू करने के लिए ब्रेक भी लगाए जिससे बस सड़क किनारे खुदी कच्ची मिट्टी में फंसने के कारण रुक गई। गनीमत यह रही कि आगे का पहिया फटने के कारण बस पलटी नहीं खाई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने पर बहादुरपुर पुलिस ने मौके पर पहुचकर यात्रियों को बाहर निकाला। घटना में ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं।