60 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार


अशोकनगर:(जनकल्याण मेल) बहादुरपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर एक गांव में दबिश देकर हाथ भट्टी से बनी 60 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत लगभग छह हजार रुपये बताई जा रही है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार  कि रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि  बरखेड़ा अखाई गाँव स्थित राम बंजारा के खेत में एक व्यक्ति द्वारा हाथ भट्टी से अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने एक टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी। जहाँ आरोपी कलेक्टर बंजारा दो नीली केनों में कच्ची शराब भरकर कहीं बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को  60 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने 34/2 आबकारी एक्ट के तहत  मामला दर्ज किया है।