विदिशा::: सुरेश बाबू पाठक :: नगर पालिका परिषद विदिशा में विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष के बीच चल रहे राजनैतिक वाक युद्ध के मध्य राज्य शासन ने नगर पालिका परिषद मैं चार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एल्डरमैन नियुक्त कर दिया है नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय के उप सचिव उमेश कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है राज शासन द्वारा नियुक्त इन एल्डरमैन में जेपी चतुर्वेदी, वसीम खान, मनोज कुमार कुशवाहा तथा मोनू पाल के नाम शामिल है , परिषद की शेष कार्यकाल में होने वाली किसी भी बैठक और कार्यक्रम में कांग्रेस से जुड़े इन चारों एल्डरमैन की अब बड़ी भूमिका रहेगी जिससे निश्चित तौर पर कांग्रेस को समर्थन बल मिलेगा इन युवा नेताओं को परिषद में नियुक्ति मिलने पर कांग्रेस परिवार में हर्ष है और उम्मीद की है अब विकास को नई गति मिलेगी ।