विदिशा। पिछले 11 दिनों से गांधी चौक नीम ताल पर चल रहे रक्त परीक्षण अभियान के दौरान बुधवार की दोपहर एक नवविवाहित जोड़े ने मंदिर में पूजा करने के बाद गृह प्रवेश से पहले ही नीमताल गांधी चौक पहुंचकर रक्त परीक्षण कराया विकास पचौरी ने बताया कि मंगलवार को विवाह बंधन में बंधे काली माता मंदिर के पुजारी और रायसेन पत्रकारिता कर रहे अभिषेक शर्मा का मंगलवार को विवाह हुआ था बुधवार की सुबह रंग स्थित काली माता मंदिर दंपत्ति ने माता पूजा करने के बाद घर में प्रवेश करने से पहले नीम ताल पहुंचकर रक्त परीक्षण में अपना सहयोग दिया। विकास पचौरी ने बताया कि बुधवार को 3300 रक्त परीक्षण हुए हैं जिसमें रघुवंशी युवा संगठन, मां भवानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, शिशु विकास निकेतन स्कूल, अग्रसेन हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने निशुल्क रक्त परीक्षण कराकर अपना कार्ड बनवाया