चूल्हा जलाकर भी किया प्रदर्शन
सिरोंज - शहर में आज दोपहर के समय नया बस स्टैंड पर कांग्रेस नेता नरेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में सिरोंज के कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडरों की बढ़ती कीमत का विरोध किया एवं केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की
कांग्रेस नेता नरेंद्र पाटीदार ने कहा कि देश में जब भाजपा की सरकार आई उससे पहले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 481 रुपये थी, लेकिन आज यह कीमत बढ़कर 850 से ज्यादा हो गई है केंद्र सरकार ने रसोई गैस की कीमत को बढ़ाकर सीधे तौर पर गरीब एवं मध्यम परिवारों के किचन पर अटैक किया है। कांग्रेस इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आज देश में हर दिन चावल, दाल, चीनी आदि जरूरी चीजों की कीमत लगातार बढ़ रही हैं, मगर केंद्र सरकार का इस पर ध्यान नहीं जा रहा है। केंद्र सरकार की अनदेखी से गरीब वर्ग के लोगों की मुसीबत पहले ही कई गुना बढ़ गई है। ऐसे में रसोई गैस की कीमत को बढ़ाना उनके साथ अत्याचार है।
कांग्रेस नेता अशोक खर्चा ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर मोदी सरकार आई थी उससे उलट काम हो रहा है सिलेंडरों की कीमत इतनी बढ़ गई है कि देश की हर ग्रहणी दुखी है
चूल्हा जलाकर एवं महंगाई का पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस नेताओं के साथ कई कांग्रेस नेत्रीयों ने भी सड़क पर चूल्हे में कंडे जलाकर बर्तन रखकर बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया एवं कांग्रेस नेत्री सुशीला बंशकार ने कहा कि यह सीधे-सीधे महिलाओं पर प्रहार है इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने महंगाई का पुतला भी जलाया एवं जमकर नारेबाजी की इस दौरान नरेंद्र पाटीदार , अंसार खान , इरफान गोरी सुरेश यादव, राकेश शर्मा, अशोक जैन खर्चा, इरफान गोरी, उमेश पटेल, राकेश पालीवाल अरविंद पालीवाल अकबर अली पिंटू शर्मा टीकाराम दांगी सुशीला बंशकार भीमराव कुशवाह भैया भाई अर्जुन राजपूत दीपेश भार्गव राजकुमार घूंघट अरविंद नगीना वकील राजपूत जीतू धाकड़ शेखर त्यागी अंकित भार्गव मुस्कान खान आसिफ खान आसिम दाद खान सुभान गोरी देवेंद्र बघेल नारायण बघेल भैया लाल पालीवाल जकी साह खान सुनील शर्मा आदि कांग्रेस नेता उपस्थित थे