शहडोल प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण 23 को मानस भवन में

 


शहडोल प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह 23 को मानस भवन में..
विश्व भूषण पाण्डेय(वैभव)
शहडोल। शहडोल प्रेस क्लब की एक आवश्यक बैठक आज शहडोल प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अजय जयसवाल की अध्यक्षता में उच्च विश्राम गृह में आयोजित की गई जिसमें *आगामी 23 फरवरी को शहडोल प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह एवं सम्मान समारोह* आयोजित किया जाना तय किया गया है यह जानकारी देते हुए  *शहडोल प्रेस क्लब के महासचिव संजीव निगम ने बताया कि आगामी 23 फरवरी को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री ओमकार सिंह मरकाम के मुख्य आतिथ्य में नवगठित शहडोल प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह एवं शहडोल जिले के वरिष्ठ पत्रकारों, बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों तथा प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा।*
बैठक में 23 तारीख को आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह के लिए आयोजन समिति का भी गठन किया गया *आयोजन समिति हेतु संजीव निगम के साथ सहयोगी विनय केवट एवं विश्वास हलवाई रहेंगे एवं मंच संचालन पुष्पेंद्र चतुर्वेदी साथ कमलजीत सिंह द्वारा किया जाएगा,अतिथि सत्कार हेतु गजेंद्र सिंह परिहार नरेश वर्मा अजय शर्मा एवं शैलेंद्र तिवारी को नियुक्त किया गया है भोजन व्यवस्था हेतु सीपी जयसवाल, जगदीश सेन ,आशीष तिवारी एवं सुनील मिश्रा को नियुक्त किया गया है वहीं मंच व्यवस्था के लिए वीरेंद्र प्रताप सिंह के साथ विश्व भूषण पांडे दीपक केवट  एवं विजय प्रकाश गौतम को नियुक्त किया गया है।*
बैठक में प्रमुख रूप से सर्व श्री अजय जायसवाल संजीव निगम पुष्पेंद्र चतुर्वेदी शैलेंद्र तिवारी गजेंद्र सिंह परिहार सुनील मिश्रा सीपी जयसवाल विनय केवट सुनील मिश्रा जगदीश सेन विश्वास हलवाई राहुल मिश्रा नरेश वर्मा एकांश सिंह आशीष तिवारी वीरेंद्र सिंह दीपक केवट विनय शुक्ला विश्व भूषण पाण्डेय(वैभव) अजय शर्मा विजय प्रकाश गौतम आशीष तिवारी विनय त्रिपाठी अजय केवट विष्णु देव द्विवेदी आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे *अंत में महासचिव संजीव निगम ने सभी का आभार व्यक्त किया।*