सटोरियों के साथ बिजली विभाग के दो कर्मचारी सट्टा खेलते पकड़े गए


तेन्दूखेड़ा!   रविवार को तेन्दूखेड़ा पुलिस की टीम ने बिजली विभाग के कार्यालय के पीछे पांच लोगों को सट्टा खेलते हुए पकड़ा है प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार दोपहर करीब 2 बजे उप निरीक्षक विकास चौहान को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की जिला सहकारी बैंक और बिजली कार्यालय के पास कुछ लोग सट्टा खेल रहे हैं सूचना पर तेन्दूखेड़ा पुलिस टीम ने सट्टा खेलते हुए पांच लोगों को पकड़ा है जिसमें पता चला है कि दो लोग बिजली विभाग के कर्मचारी है जो इस सट्टा की बैठक में बैठे हुए थे वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सटोरियों से 14 हजार 220 रुपए जब्त किए हैं सट्टा खेल रहे लोगों में बहादुर सिंह रामसींग आनंद जैन और बिजली विभाग के कर्मचारी में बब्बू सिसौदिया भरत सींग ठाकुर शामिल है वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से सटोरियों में हडकंप मच गया है इस कार्रवाई में उप निरीक्षक विकास चौहान एएसआई एसआर रिछारिया आरक्षक सुरेश कुमार विशाल बेन रविशंकर ठाकुर नीरज नामदेव मनीष साहू मनोज विश्वकर्मा
पांच लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है