रक्त परीक्षण के समापन पर आएंगे कवि कुमार विश्वास


कार्ड धारी को ही मिलेगा विश्वास से मिलने का मौका 


विदिशा। नीमताल गांधी चौक पर पिछले सात दिनों से चली आ रही रक्त परीक्षण और निशुल्क कार्ड बनाने की मुहिम में अब तक कुल एक लाख 17 हजार 900 परीक्षण और कार्ड बनाकर दिए गए हैं। समापन आयोजन पर देश के विख्यात कवि डा. कुमार विश्वास शामिल होंगे। खास बात यह है कि जो रक्त परीक्षण करवा कर परिचय कार्ड बनवा चुके हैं उन्हे ही कुमार विश्वास से मिलने का मौका मिलेगा, यह परिचय कार्ड ही एन्ट्री कार्ड होगा 
विकास पचौरी ने बताया कि विकास पचौरी जन कल्याण फाउंडेशन के जरिए एक लाख 51 हजार निशुल्क रक्त परीक्षण और निशुल्क परिचय पत्र बनाकर दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की थी। तकरीबन चार साल पहले शुरू हुए इस अभियान में एक लाख से कुछ कम रक्त परीक्षण किए जा चुके थे। उसी के आगे रक्त परीक्षण की प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए और एशिया बुक आफ रिकार्ड में शहर का नाम दर्ज कराने के लिए सोमवार 9 फरवरी से वृहद अभियान शुरू किया गया था। रोजाना बड़ी संख्या में लोगो ने यहां पहुंचकर रक्त परीक्षण कराकर विश्व रिकार्ड में सहयोग किया है। शनिवार को कुल तीन हजार 600 के लगभग लोगों ने परीक्षण कराकर कार्ड बनवाए। उन्होंने बताया कि अब तक कुल रक्त परीक्षण की संख्या एक लाख 17 हजार 900 हो चुकी है। शहर के सहयोग से इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के समापन मौके पर एशिया बुक आफ रिकार्ड अधिकारियों के सामने अभियान का समापन होगा। समापन मौके पर देश के ख्यातीमान कवि डा. कुमार विश्वास भी शामिल होंगे। उन्होंने शहरवासियों और जिलेवासियों से जल्द से जल्द उस टारगेट को पूरा करने में सहयोग करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि कुमार विश्वास से वही लोग मिल सकते हैं जिन्होने रक्त परीक्षण करवा कर निशुल्क परिचय पत्र बनवाया है, जिन्होंने पहले कार्ड बनवाया था वह भी मान्य होगा..