जन समस्या निवारण शिविर के दौरान, मन के मलाल को पूर्व सांसद ने मंच से दोहराया।
अशोकनगर:(जनकल्याण मेल) प्रजातंत्र में जनता ही भगवान है ,जनता एक आम व्यक्ति को नेता बना देती है और आम व्यक्ति को जमीन पर लाकर खड़ा कर देती है उक्त बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ,पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को स्थानीय विश्राम गृह पर कांग्रेस द्वारा आयोजित जन समस्या निवारण शिविर के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तुलसीराम सिलावट महेंद्र सिंह सिसोदिया प्रभु राम चौधरी प्रदुमन सिंह तोमर सहित चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव अशोकनगर विधायक जजपालसिंह जज्जी कांग्रेस जिला अध्यक्ष कन्हैई राम लोधी कलेक्टर श्रीमती मंजू शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन और आमजन मौजूद थे। भाषण की शुरुआत करते हुए श्री सिंधिया ने अपने मन के मलाल को भी मंच के माध्यम से दोहराया और कहा कि आज बड़े दिन बाद वापस घर आया हूं, मैं अपने अशोकनगर की जनता से यह विश्वास दिलाना चाहता हूं , राजनीति मैं रहूं ना रहूं ,लेकिन आपका जनसेवक था हूं और रहूंगा । मेरे रग रग में एक एक बूंद आप पर निछावर है, मैं आपकी खुशी में रहा हूं या ना रहा हूं , लेकिन संकट में ज्योतिरादित्य सिंधिया जरूर आपके साथ खड़ा रहा है। आज जन समस्या निवारण शिविर हमने रखा है, हमारे मंत्री लोग आपके सामने खड़े हैं, आपकी सेवा के लिए, अगर कांग्रेस की सरकार बनी है, तो आपकी सेवा के लिए है ,एक- एक आवेदन में लूंगा और एक एक आवेदन का समाधान भी मैं कराऊंगा यह मेरा वादा है। मेरा हृदय का संबंध आपके साथ रहा है , मैं विश्वास दिलाता हूं आपको, और मैं मानता हूं कि आपके दिल में कहीं छोटा सा स्थान मेरा है चाहे संपूर्ण स्थान ना रहा हो इसलिए थोड़ी कमी रह गई थी इस चुनाव में , कभी-कभी हम लोग भी अति आत्मविश्वास में आ जाते हैं, कि हम जीत तो रहे ही हैं, एक वोट से क्या फर्क पड़ेगा ।आज हम लोगों को आभास होता है कि एक वोट कितना जरूरी होता है। कभी भी अति आत्मविश्वास में मत रहना मेरे परिवार के सदस्य , प्रजातंत्र में , मैंने सदैव कहा है कि, सबसे बड़ा भगवान होता है ,जनता। क्योंकि जनता एक आम व्यक्ति को नेता बना देती है, और जनता ही एक आम व्यक्ति को जमीन पर लाकर खड़ा कर देती है। आज जमीन पर तो मैं जरूर खड़ा हूं, इसका एहसास भी है मुझे , पर मेरी चाहत है , उस जमीन पर भी मैं टिका रहूं और इसके साथ ही आपके दिल में भी मैं टिका रहा हूं। इसके पूर्व नगर आगमन पर पूर्व सांसद श्री सिंधिया का विधायक जजपाल सिंह जज्जी के नेतृत्व में जगह-जगह शानदार स्वागत हुआ इस बार के स्वागत में शहर में किसी नेता के स्वागत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए नगर प्रवेश के साथ ही कांग्रेसजनों ने जगह-जगह बंदरबार,
स्वागत द्वार बनाए सबसे पहले उप जेल के सामने वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमनारायण शर्मा पड़रिया द्वारा श्री सिंधिया का स्वागत किया गया। इसी तरह पूरे शहर में स्वागत द्वार बनाए गए श्री सिंधिया जिस रास्ते से होकर गुजरे वहां किसी ने फल फ्रूटों तो किसी ने अन्य सामग्री से तौल कर स्वागत किया । विदिशा रोड एक लॉज के पास पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, श्याम चौधरी सहित उनके समर्थकों ने स्वागत किया, पुराना बस स्टैंड पर अंजुमन इस्लाम कमेटी के लोगों द्वारा,नगरपालिका के समीप कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रमोद जैन द्वारा फलों से तौल कर स्वागत किया गया। गांधी पार्क चौराहे पर विधायक जजपाल सिंह जज्जी मित्र मंडल के सदस्यों, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र भारद्वाज, राजकुमार यादव , पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिग्विजय रघुवंशी सहित अन्य लोगों ने जोरदार स्वागत किया। चंदेरी से आते समय ईसागढ़ के नजदीक ग्राम महाना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिट्ठन सिंह रघुवंशी ने श्री सिंधिया का जोरदार स्वागत किया इस जगह भारी भीड़ को देखते हुए श्री सिंधिया अपने वाहन से नीचे उतर कर आए और मंच से ग्रामीण जन को संबोधित भी किया। विश्राम ग्रह पर पहुंचकर श्री सिंधिया ने सबसे पहले पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और वहां पर अमर जवान ज्योति की झांकी लगाई गई थी उसको नमन किया। इसके बाद विश्राम गृह के अंदर मध्य प्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, तुलसीराम सिलावट, महेंद्र सिंह सिसोदिया,प्रद्युमन सिंह तोमर, प्रभु राम चौधरी सहित जिला प्रशासन की मुखिया कलेक्टर श्रीमती मंजू शर्मा पुलिस अधीक्षक को खड़ा कर लोगों की समस्याएं सुनी उनके आवेदन लिए और उनका तत्काल मौके पर निराकरण कराया एवं जिन आवेदनों का मौके पर निराकरण संभव नहीं था उन्हें शीघ्र ही निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान (डग्गी राजा) मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव,अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी भी मौजूद रहे। श्री सिंधिया का नगर आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत विधायक जजपाल सिंह जज्जी के नेतृत्व में कराया गया। विगत 2 दिनों से सिंधिया के नगर आगमन पर स्वागत को लेकर विधायक श्री जज्जी एवं उनकी टीम सतत रूप से जुटाने और नगर को सजाने स्वागत द्वार बनवाने में लगी हुई थी एवं शहर की परंपरा के अनुरूप शुक्रवार को श्री सिंधिया का ऐतिहासिक स्वागत हुआ।