पशुपतिनाथ को लगेगा 21 क्विंटल खिचड़ी का भोग


महाशिवरात्रि पर भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में 21 क्विंटल खिचड़ी का भोग लगाकर भक्तों को होगा प्रसाद वितरण 
मन्दसौर। महाघंटा अभियान के सदस्यों द्वारा हर बार की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में 21 क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा। हर साल की तरह इस बार लगने वाले इस महाभोग में पिछली बार से क्वांटिटी बढ़ गई है क्योंकि हर बार खिचड़ी का प्रसाद जो पहले 1 क्विंटल से शुरू हुआ था अब जाकर 21 क्विंटल तक हो चुका है।
श्रीकृष्ण कामधेनु सामाजिक संस्था के सदस्यों ने शिवरात्रि पर पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण करने की अपील आम जनता से की है ।