आसमानी आफ़त ने किसान ,पशु और पक्षियों को किया बर्बाद
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, अधिकारी पहुंचे सांत्वना देने
कलेक्टर के साथ चंदेरी व मुंगावली विधायक ने लिया फसलों का जायजा।
अशोकनगर (जनकल्याण मेल) पिछले रविवार से अचानक हुए मौसम परिवर्तन से गरज चमक के साथ जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में ओलों के रूप में आसमान से आफत की बारिश हुई जिससे बड़े क्षेत्र में फसलों को नुकसान के साथ जंगली पक्षियों के मरने की भी खबर है। सोमवार की रात जिले के चंदेरी तहसील के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में चने, बेर के आकार से लेकर पचास ग्राम तक के ओले गिरने की खबर है, ग्रामीण इलाके और जंगल में ओलों की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर भी बड़ी संख्या में मारे गए। वही रवि की फसलों में चना मसूर, सरसों और धनिया की फसलों को भी भारी नुकसान बताया जा रहा है । ग्रामीणों के अनुसार सर्वाधिक नुकसान मसूर और धना में बताया जा रहा है।
करीब 50 से 90% नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
सोमवार की रात गिरेओलों से चंदेरी तहसील के ग्राम महोली, मामोन, नयाखेड़ा, भाण्डरी, पिपरौद सहित आधा दर्जन ग्रामीण इलाकों में भारी ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान बताया गया है। सबसे अधिक नुकसान ग्राम भाण्डरी में बताया जा रहा है। वही इन्हीं ग्रामीण इलाकों के जंगल में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोरों के मरने की खबर है। ग्राम भाण्डरी के किसान जयदेव लोधी ने बताया कि रात नौ -साढ़े नौ बजे के करीब 1 घंटा जमकर ओलावृष्टि हुई जिसके कारण चना, मसूर ,सरसों, धना की फसलों में भारी नुकसान बताया जा रहा है ।जयदेव लोधी ने बताया कि चना में एक भी घेंटी नहीं बची बीनने लायक तक नहीं रही वहीं गेहूं की फसल आड़ी हो गई। उन्होंने बताया कि 50 से 90% तक फसलों में नुकसान है।
सुबह ग्रामीणों ने लगाया चक्का जाम-
भारी ओलावृष्टि के कारण ग्रामीणों की लगभग 50 से90% तक फसलें नष्ट हो गई मायूस और गुस्साए किसानों ने रोड पर पत्थर रखकर आवागमन अवरुद्ध कर चक्का जाम लगा दिया घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने मोबाइल फोन से घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी साथ ही पुलिस थाने में सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलवाया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और रोड पर से ग्रामीणों को हटाकर आवागमन खुलवाया। वही मुंगावली क्षेत्र के विधायक बृजेंद्र सिंह यादव भी ओलों की खबर सुनकर ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे और फसलों का जायजा लिया साथ ही अधिकारियों से सर्वे शीघ्र किए जाने की बात कही।
इनका कहना-
आज हमारे गांव में 9- 9.30 बजे से करीब एक घंटा जमकर ओले गिरे जिससे चना मसूर सरसों धना पूरे का सर्वनाश हो गया एक भी घेंटी नहीं बची , बीनने लायक।
जयदेव लोधी
किसान ग्राम भाण्डरी।