चंदेरी -- जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा करने वाली चंदेरी नगर पालिका के अधिकारियों की उदासीनता से नगरपालिका के वार्ड नंबर सात में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जहां बार्डबासी खुद गंदगी से परेशान होकर नालियों को साफ करने के लिए मजबूर हैं।
यह नजारा तब देखने को मिला जब बार्ड के निवासी आशीष श्रीवास्तव ने नाली में भरी गंदगी को साफ किया उन्होंने बताया कि हमारे वार्ड में गंदगी की काफी समस्या हैं जहां नालियों की नियमित सफाई नहीं की जाती हैं जिससे इस गंदगी से मच्छर पनप रहे हैं नियमित सफाई न होने से हमें मजबूर होकर सफाई करना पड़ रही हैं जो कि यह कार्य नगरपालिका के द्वारा किया जाना चाहिए।
टैक्स पूरा काम अधूरा
वार्ड निवासी श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव के दौरान आध्यक्ष और पार्षद नगर वासियों के हाथ जोड़ते और पैर पड़ते हैं जीतने के बाद मुंह नहीं दिखाते काम बताओ तो कहते हैं कि नगर पालिका का टैक्स भरो काम हो जायेगा । हमें स्वयं सफाई करना पड़ती है । चंदेरी नगर पालिका में भारी भ्रष्टाचार होता है इसकी जांच होना चाहिए ।