भावगढ पुलिस मंदसौर को मिली सफलता अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 3,60,000.00 रू सहित 1 तस्कर गिरफ्तार
मंदसौर . जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के रोकथाम के लिये हितेश चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर एवं मनकामना प्रसाद अति0पुलिस अधीक्षक मन्दसौर द्वारा अवैध मादक पदार्थ पर कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशो पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 14.02.2020 को श्री शेर सिंह भुरीया अ0अ0पु0 मंदसौर ग्रामीण अनुभाग के निर्देशन में उप निरीक्षक बलवीर सिंह यादव थाना प्रभारी थाना भावगढ को थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की सूचना मुखबीर द्वारा मिलने पर सउनि सुभाष चन्द्र गिरी के नेतृत्व में टीम द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु मौके ग्राम नान्दवेल से आगे नान्दवेल से होरी हनुमान जी फन्टा पर पहॅुचकर नाका बंदी व घेराबंदी कर मुखबिर की सूचना मुताबिक एक टीवीएस मोटर सायकल क्रमाक एम0पी0 14 एम0सी0 1745 के चालक सुशील जैन पिता हिरालाल जैन निवासी ग्राम निम्बोद थाना भावगढ जिला मन्दसौर के कब्जे से 2 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 30000 रू का बरामद होने पर उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार कर मोटर सायकल को जप्त किया गया। पूछ-ताछ के दौरान बताया की उक्त गांजा माॅगीलाल निनामा पिता नारू भील निवासी ग्राम झाटिया पाडा , घण्टाली जिला प्रतापगढ राजस्थान से लाया हुॅ। आरोपी सुशील जैन की निशान देही पर दबिश दी गई जहा आरोपी माॅगीलाल निनामा के मकान से कुल 22 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 330000 रू बरामद हुआ ।
*गिरफ्तार आरोपी का नाम*-सुशील जैन पिता हिरालाल जैन निवासी ग्राम निम्बोद थाना भावगढ जिला मन्दसौर
*फरार आरोपी*- माॅगीलाल निनामा पिता नारू भील निवासी ग्राम झाटिया पाडा , घण्टाली जिला प्रतापगढ राजस्थान
*जप्तशुदा मश्रुका*:- अवैध मादक पदार्थ गांजा 24 किलो ग्राम एँव एक मोटरसाइकिल क्रमांक एम0पी0 14 एम0सी0 1745 किमती 50000 रू.,
*सराहनीय कार्य*:- उनि बलवीर सिंह यादव थाना प्रभारी थाना भावगढ , सउनि सुभाष चन्द्र गिरी , प्रआर 313 बलवान सिंह , आर 804 विक्रम पाटीदार ,आर 510 कान सिंह, आर 696 सुभाष, आर 62 संदीप यादव, आर 669 चन्दन ओझा, आर 786 नेमाराम, का सराहनीय योगदान रहा