खेतों में पड़ा मिला मृत तेंदुआ का शव


अनूपपुर । क्षेत्र अंतर्गत फुनगा ग्राम पंचायत में मृत हालत में वन जीव प्राणी तेंदुआ खेतों में मृत पड़ा मिला| मृत तेंदुआ मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वही मृत तेंदुआ को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है सूचना मिलने के घंटों बाद भी अब तक ना ही पुलिस बल और ना ही वन परिक्षेत्र अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं ग्रामीणों का कहना है कि सुबह कि ग्रामीणों द्वारा खेतों में मृत पड़े तेंदुआ को देखा गया था जिसके बाद तत्काल सूचना वन परिक्षेत्र और थाना में की गई थी लेकिन अब तक वन परिक्षेत्र के कोई अधिकारी और ना ही थाना क्षेत्र के कोई पुलिसकर्मी घटनास्थल का मुआयना करने नहीं आया है सामान्यतः इन क्षेत्रों में इस तरह की खूंखार वन प्राणी नहीं पाए जाते हैं लेकिन मैं तेंदुआ के मिलने से यह विषय बना हुआ है कि आखिर तेंदुआ आया कहां से और तेंदुआ के मृत होने का कारण क्या है| प्रथम दृष्टया से देखा जाए तो तेंदुए की मृत्यु लगभग 2 दिन पूर्व की लग रही है