कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ


अशोकनगर:(जनकल्याण मेल) जिले की मुंगावली तहसील के अंतर्गत ग्राम पचमउआ में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है शनिवार को कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू की गई इसके पूर्व गणेश पूजन किया गया कलश यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से निकाली गई कथावाचक पंडित जगमोहन तिवारी ने बताया कि श्रीमद्भागवत पुराण कथा 7 दिनों तक चलेगी 21 फरवरी महाशिवरात्रि को नमक ग्रह पूजन, पीठ एवं पुराण पूजन ,हवन पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारा किया जाएगा ।कथा के आयोजक गजेंद्र लोधी, गोपीलाल लोधी, कुमार लोधी, अरविंद लोधी, महेंद्र लोधी, कल्याण संजय प्रदीप प्रणव आदि है।