कायाकल्प के बाद अब होगा 17 को लोकार्पण


गुलाबी रंग में नजर आने लगा अब शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,बनाई गई पिंक टॉयलेट


नगर पालिका ने शिक्षा उपकर की राशि से कराया विद्यालय में निर्माण


अशोकनगर:(जनकल्याण मेल) शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का कायाकल्प होने के बाद उसे आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है विद्यालय के कक्षों में महिलाओं के सम्मान का प्रतीक गुलाबी रंग पोता गया है इसी तरह नवीन पिंक टॉयलेटों का निर्माण कराया गया है। विद्यालय के बाहर भी गुलाबी रंग पोता गया है जिससे पूरा विद्यालय गुलाबी रंग में नजर आने लगा है।नगर पालिका द्वारा शिक्षा उपकर की राशि से कन्या विद्यालय में कायाकल्प कराया गया है। इसके बाद अब विद्यालय का लोकार्पण कार्यक्रम होना है जिसके लिए 17 फरवरी सोमवार का दिन तय किया गया है। विद्यालय के जीर्णोद्धार मरम्मत कार्य एवं पिंक टॉयलेट, चेंजिंग रूम निर्माण कार्य का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा प्रशासक नगरपालिका की अध्यक्षता में 17 फरवरी सोमवार को दोपहर 3:00 बजे होने जा रहा है। कायाकल्प के बाद विद्यालय को नया स्वरूप प्रदान किया गया है जो बेहद आकर्षक लग रहा है।