कांग्रेस ने फूंका प्रधानमंत्री मोदी का पुतला


बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन 
मन्दसौर। शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज गैस के दामों में की गई बढ़ोतरी ,बेरोजगारी और देश में सांप्रदायिक तनाव के माहौल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक दिया । पुतला फूंकते वक्त कई कांग्रेसी पदाधिकारी गांधी चौराहे पर मौजूद थे । पुलिस खड़ी खड़ी देखती रह गई और पुतला पूरा जलकर खाक हो गया । बाद में फायर ब्रिगेड से पुतले की आग बुझाई गई और  पुतले के अवशेषों को नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा रोड से हटाया गया । इस दौरान जबरजस्त नारेबाजी की गयी।
मोदी पुतला दहन के पश्चात एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को मौके पर सौंपा गया जिसमें महंगाई ,बेरोज़गारी को मुख्य मुदा बनाकर कांग्रेसियों ने अपनी भावना व्यक्त की । इस दौरान दर्जनों कांग्रेसी कार्यकार्या मौजूद रहे विशेष कर महिला कांग्रेस नेत्रियों की अच्छी खासी संख्या उपस्थित थी जिसमे प्रमुख रूप से रफत पयामी,बबिता तोमर और रूपल संचेती रही। ज्ञापन का वाचन रूपल संचेती ने किया ।