समाज के उत्थान में समाज सेवक आगे आए
विदिशा, सुरेश बाबू पाठक - टीला खेड़ी में निर्माणाधीन जिझौतिया ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में आज समाज की मासिक बैठक सम्पन्न हुई ,जिसमें मुख्य रूप से आगामी बार्षिक अधिवेशन किये जाने वावत समाज की कार्य-योजना पर बिचार विमर्श किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 5 अप्रैल रविवार को स्थानीय अभिनंदन गार्डन में अधिवेशन आयोजित किया जाएग एवं समाज के विकास हेतु एवं रचनात्मक कार्यों में समाज की क्या भूमिका हो सकती है उस पर भी विचार किया गया । समाज के सभी वरिष्ठ सदस्य एकजुट होकर समाज को और आगे बढ़ाने हेतु हर संभव सहयोग देने की बात कही बैठक में मुख्य तौर से नगरपालिका के पूर्व सीएमओ आर के पटेरिया समाज अध्यक्ष जेपी रिछारिया सचिव बद्री प्रसाद शर्मा के अलावा डॉक्टर ओपी चौबे, श्याम तिवारी ,रघुवीर प्रसाद शर्मा , डी डी चतुर्वेदी, जे पी पाठक, के के तिवारी, सुशील शर्मा, अजय दुबे, सुरेश बाबू पाठक एवं समाज के मार्गदर्शक प्रोफेसर पंडित राम जी रावत उपस्थित रहे ।बैठक का संचालन सचिव बद्री प्रसाद जी ने किया ।