जनता के बीच विचारो को साझा करने का मंच है पत्रकारिता:- पुलिस अधीक्षक


शहडोल ( जनकल्याण मेल ) पत्रकारिता लोकतंत्र का अविभाज्य अंग है, प्रतिपल परिवर्तित होने वाले जीवन और जगत का दर्शन पत्रकारिता द्वारा ही संभव है। परिस्थितियों के अध्ययन, चिंतन-मनन और आत्माभिव्यक्ति की प्रवृत्ति और दूसरों का कल्याण अर्थात् लोक-मंगल की भावना ने ही पत्रकारिता को जन्म दिया ,पत्रकारिता एक ऐसा स्तंभ है जो देश के सर्वोच्च प्रतिभाशाली कार्यशैली के लिए गिना जाता है यह एक ऐसा स्तम्भ है जहाँ से आप अपने विचारों और जनता के विचारों को सांझा करने का एक स्थान (मंच) देते है ये ही नही आप जनता के बीच छुपी प्रतिभा को भी निखारने व उसको देश के सर्वोच्च मुकाम तक पहुचने मे उसकी मदद करते है। 


जिले के मानस भवन परिसर में प्रेस क्लब शहडोल का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ,पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देल सिंह मार्को ,जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मरावी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आजाद बहादुर, नपा अध्यक्ष श्री उर्मिला कटारे, नपा उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, डॉ ए के श्रीवास्तव, डॉ परिहार, शहडोल टाइम्स के संपादक करुणेश चंद्र पाण्डेय ,लालचंद कुन्दनानी, राजेश्वर उदानिया उपस्थित रहे,विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती की आरती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ,तत्पश्चात अजय जायसवाल द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  विशिष्ट अतिथियों का स्वागत सत्कार श्रीफल और पुष्प गुच्छ से करते हुए स्वागत भाषण से उनका उद्बोधन किया गया जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस क्लब के सदस्यों शपथ दिलाते हुए उनको अपने पदों पर सदा कर्तव्य निष्ठ रहने की शपथ दिलाई गई व अपने पदों के दायित्वों का बोध कराया गया । 


पत्रकारिता लोकतंत्र और समाज के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी :-करुणेश चंद्र पाण्डेय


शहडोल टाइम्स के संपादक करुणेश चंद्र पाण्डेय ने कहा की पत्रकारिता देश के सर्वोच्च स्तंभो में से एक स्तंभ इस लिए गिना जाता है क्योंकि कोई भी लोकतंत्र तभी शशक्त है जब पत्रकारिता सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी सार्थक भूमिका निभाती रहे।सार्थक पत्रकारिता का यह उद्देश्य ही यह होना चाहिए की वह प्रशाशन और समाज के बीच महत्व पूर्ण भूमिका निभाये।


स्वतंत्रता पूर्व पत्रकारिता का एक उद्देश्य स्वतंत्रता प्राप्ति:-फुन्देलाल सिंह मार्को
 कार्यक्रम में भाषण के दौरान श्री मार्को ने कहा की पत्रकारिता के इतिहास पर नजर डाले तो स्वतंत्रता के पूर्व पत्रकारिता का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता प्राप्ति का लक्ष्य था। स्वतंत्रता के लिए चले आंदोलन और स्वाधीनता संग्राम में पत्रकारिता ने अहम और सार्थक भूमिका निभाई। उस दौर में पत्रकारिता ने पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने के साथ-साथ पूरे समाज को स्वाधीनता की प्राप्ति के लक्ष्य से जोड़े रखा ।


इसी कड़ी में जयसिंहनगर विधायक श्री मरावी  और जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री बहादुर द्वारा पत्रकारिता के  कार्यो को सराहते हुए इस क्षेत्र में ऊँचे मुकाम को हासिल करने और देश मे पत्रकारिता जगत को उत्कृष्ट सफलता की ओर लेजाने की बात कही , जिसके पश्चात विशिष्ट अतिथियो द्वारा जिले के प्रतिभाशाली अतिथियों का सम्मान किया गया जो इस कड़ी में है:- जितेंद्र शुक्ला टाइम्स कोचिंग क्लासेस, रामनरेश जायसवाल सहायक उप निरीक्षक आई जी कार्यालय जबलपुर, मुख्य वनितायें से शालिनी सरावगी ,डॉ प्रियंका त्रिपाठी साहित्यकार, लेडीज क्लब की अध्यक्ष उर्मिला कटारे,डॉ ए के श्रीवास्तव, डॉ जी एस परिहार, श्रीमती प्रभा निगम,समाजसेवी रंजीत बासक,पावन जागृति संस्था से अंजना उदानिया, श्रीमती वर्षा शिवहरे,  टी पी मिश्रा, श्रीमती वर्षा तनेजा  जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी मनोज गुप्ता के पुत्र अक्षत गुप्ता आदि अतिथियों का सम्मान किया गया जिसके बाद प्रेस क्लब के महासचिव संजीव निगम द्वारा मुख्य अतिथियों व प्रेस क्लब के साथियों को सफलता पूर्वक कार्यक्रम संपन्न होने पर आभार व्यक्त किया गया जिसमे मुख्य रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक रघुवंश प्रसाद मिश्र ,कार्यवाहक अध्यक्ष कमलजीत सिंह सलूजा ,उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह परिहार ,उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र चतुर्वेदी,उपाध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष विनय केवट ,सचिव सुनील मिश्रा सचिव जगदीश सेन ,सचिव नरेश वर्मा,मीडिया प्रभारी विश्व भूषण पाण्डेय(वैभव),संयुक्त सचिव विनय मिश्रा, संयुक्त सचिव आशीष तिवारी,संयुक्त सचिव अरुण यादव, कोषाध्यक्ष सी पी जायसवाल ,कार्यालय प्रभारी मोनी सिंह ,कार्यालय प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ,विश्वास हलवाई, दीपक केवट, अजय केेवट आदि का सराहनीय योगदान रहा।