चंदेरी-- ज़ी सिनेमा के चैनल जीईटीसी मई 2020 में प्रसारित होने वाले शो के लिए स्वामक फिल्म प्रोडक्शन टीम ने स्कूलों के छात्र-छात्राओं का चयन करने के लिए गत दिवस सेंट्रल एकेडमी विद्यालय में ऑडिशन लिया जिसमें चंदेरी के सभी स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें शासकीय माधव महाविद्यालय के छात्र लकी साँदार राहुल घावरी रवि कोली साहिबा सेख प्रियल जादौन बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल से सचिन कोली अमर कोली निजी स्कूल के छात्र यस सिहारे यासी जैन मीनल कान्हा आशीष ध्रुव अंश अस्मिका लोधी ग्रुप एवं कंचन अहिरवार ग्रुप का चयन हुआ जिसमें जज के रूप में राजेश जायसवाल और दीपक जी उपस्थित थे टीम का मैनेजमेंट अखिलेश श्रीवास्तव राहुल घावरी लकी साँदर द्वारा किया गया !