चंदेरी में क्यो जारी डीजे का देर रात तक बजना ...?


नजदीक हैं बोर्ड  हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूल की परीक्षाएं


पड़ सकता है छात्रों के परीक्षा फल पर विपरीत प्रभाव


चंदेरी [ जनकल्याण मेल ] माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी सूचना के आधार पर मार्च के प्रथम सप्ताह से बोर्ड हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूल की परीक्षाएं प्रारंभ होने जा रही हैं साथ ही निजी विद्यालयों एवं केंद्रीय विद्यालय की परीक्षाएं भी इसी सप्ताह प्रारंभ हो रही हैं किंतु नगर में शादी पार्टी एवं अन्य कार्यक्रमों में डीजे संचालकों द्वारा देर रात तक डीजे का बजना बदस्तूर जारी है डीजे एवं अन्य कोलाहल प्रसारण यंत्रों के देर रात तक बजने के कारण आगामी भविष्य में चंदेरी नगर के छात्र-छात्राओं के परीक्षाफल पर विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना प्रतीत होती हैं। 


जबकि यहां यह बताना उचित होगा कि यह वही नगर चंदेरी है जहां कई प्रतिभा शाली छात्रों ने जन्म लिया है पिछले वर्ष इसी नगर चंदेरी से मॉडल स्कूल की छात्रा कुमारी आर्या जैन ने हायर सेकेंडरी कक्षा 12 में  प्रदेश में प्रथम स्थान पाया था।


शासन के आदेश का नहीं किया जा रहा पालन
प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा समस्त जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को कोलाहल नियंत्रण एवं ध्वनि प्रसारण यंत्रों के नियंत्रण के संबंध में दिनांक 9 जनवरी 2020 को एक आदेश पारित किया गया था जिसमें माननीय उच्च न्यायालय का हवाला देकर पारित निर्णय के आधार पर ध्वनि प्रसारण यंत्रों पर रात्रि 10:00 से सुबह 6:00 तक सख्ती से पाबंदी लगाई जाने हेतु आदेशित किया गया था एवं नियम का पालन न करने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का भी आदेश पारित किया था


एक मार्च को आयोजित होंगी मॉडल स्कूल की प्रवेश परीक्षा


मॉडल स्कूल चंदेरी के प्राचार्य रामसहाय कटारे द्वारा बताया गया कि आगामी 1 मार्च को मॉडल स्कूल की प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन किया जाना है साथ ही इसी महीने निजी स्कूलों में स्थानीय स्तर की परीक्षाओं का भी आयोजन किया जाएगा यदि देर रात तक डीजे संचालकों द्वारा डीजे एवं अन्य ध्वनि प्रसारण यंत्रों का प्रसारण बंद नहीं किया गया तो छात्रों के भविष्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।