चंदेरी - ऐतिहासिक नगर चन्देरी की शान,सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडल स्कूल चन्देरी ने पूरे मध्यप्रदेश में फिर से नगर का नाम रोशन किया है।
शैक्षणिक रूप से पिछड़े 201 विकासखंडों में प्रतिभावान छात्रों को उत्तम गुणवत्ता की शिक्षा के उद्देश्य के साथ इन विद्यालयों की स्थापना 2011 में की गयी थी। इन विद्यालयों में राज्य स्तरीय परीक्षा (som) के माध्यम से कक्षा 9 में प्रवेश होता है । कुल 100 सीटों की पूर्ति के लिए यह परीक्षा होती है।पूरे प्रदेश पर नजर डालें तो 22 मॉडल स्कूलों में 10 से भी कम आवेदन प्राप्त हुए हैं जो सरकार की उत्तम शिक्षा के दावे की पोल खोलता है।अधिकांश मॉडल स्कूलों में सीटों की संख्या से कम आवेदन हुए हैं।इसका मुख्य कारण मॉडल स्कूलों का शहर से दूर होना व स्टॉफ का न होना बताया जाता है।मॉडल स्कूल चन्देरी में भी यह दोनों समस्याएं हैं फिर भी अध्यक्ष प्रबंध समिति एसडीएम चन्देरी ब्रजबिहारी श्रीवास्तव के विशेष प्रयासों व स्कूल की प्रसिद्धि के चलते मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 1139 आवेदन मॉडल स्कूल चन्देरी में प्रवेश के लिए प्राप्त हुए हैं। यह पूरे प्रदेश में सबसे अधिक हैं।इंदौर का मॉडल स्कूल महू 638 आवेदनों के साथ दूसरे तथा गुना जिले का मॉडल स्कूल चाचौड़ा 630 आवेदनों के साथ तीसरे नंबर पर है।मॉडल स्कूल चन्देरी 4 अंकों में पहुँचने वाला प्रदेश का एक मात्र विद्यालय है। जिले के अन्य मॉडल स्कूलों की स्थिति जानें तो मॉडल स्कूल अशोकनगर के लिए मात्र 18, ईसागढ़ के लिए 98 तथा मुंगावली के लिए 118 आवेदन प्राप्त हुए हैं।प्रति बर्ष बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए चर्चित मॉडल स्कूल चन्देरी एक बार फिर प्रदेश की सुर्खियों में है।ट्यूशन मुक्त पहल के चलते यह विद्यालय अधिकारियों और जन सामान्य का चहेता बना हुआ है।