अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)भारतीय जनता पार्टी संगठित आधारित पार्टी है, पार्टी के कार्यकर्ता सत्ता में रहें अथवा न रहें उन्हें सत्ता से कोई फर्क नहीं पड़ता, मेरे लिए सभी कार्यकर्ताओं सम्मानीय हैं, उनके साथ में तत्परता से सदैव खड़ा रहूंगा।यह बात सांसद कार्यालय पर सांसद डॉ. के पी यादव ने भारतीय जनतापार्टी की आजीवन सहयोग निधि की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करतेे हुुए बैठक के दौरान कही। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी ने बैठक में उपस्थित सभी मण्डल अध्यक्षों से आजीवन सहयोग निधि के लक्ष्य को लेकर चर्चा करते हुए संगठन की मजबूती के लिए एक जुटता से और अधिक मेहनत करने की बात कही।
सांसद श्री यादव ने कहा कि भाजपा के संगठित आधारित पार्टी होने का प्रमाण है कि मध्यप्रदेश में पार्टी के सत्ता में न होने के बावजूद भी सत्ता में रहने से अधिक आजीवन सहयोग निधि की राशि में कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी प्रगट कर अधिक राशि एकत्रित की है। उन्होंने कहा कि संगठित आधारित भाजपा के देव दुर्लभ कार्यकर्ता उनके लिए सदैव सम्मानीय हैं, और सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे। सांसद ने कहा कि बीच में वे कुछ पारिवारिक कारणों से समय नहीं दे सके पर वे सदैव कार्यकर्ताओं के साथ हैं।
इस अवसर पर सांसद कार्यालय में सांसद डॉ यादव ने जिले के सभी 13 मण्डल अध्यक्षों, पूर्व अध्यक्षों तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं मोर्चों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यक्षों को सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रघुवंशी, आजीवन सहयोग निधि प्रभारी हरिबाबू राय, नीरज मानोरिया, रविन्द दुवे, नन्दलाल यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।