शहडोल ( जनकल्याण मेल ) जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत डोगरियां से अवैध पत्थर उत्तखनन की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आज खनिज बिभाग अनूपपुर की डोगरियां में दबिश दिया जिस पर दबिस के दौरान तीन टेक्टरो में अवैध पत्थर परिवहन करते पाए जाने पर तीन टेक्टरो पर खनिज बिभाग अनूपपुर के खनिज अधिकारी पी पी राय और खनिज इसपेक्टर इसा बर्मा के द्वारा तीनों टैक्टरो में एम पी 65 एए 1832 और दो गाडियां बिना नंबर की पाई गई जो तीनों गाडियों के चालक बलराम ओमकार भवन सिंह इन तीनों टेक्टरो चालकों को पकडकर इस पत्थर परिवहन से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं किऐ जाने पर इन तीनों टेक्टरो पर गौण खनिज अधिनियम के तहत खनिज बिभाग के द्वारा कारवाई की गई और इस कारवाई उपरांत ग्राम छतयी गाँव में नदी के किनारे अवैध रूप से कोयला निकालने वाले स्थानों का भी थाना प्रभारी बिजुरी के साथ स्थल निरीक्षण किया और और आगे और कोयला खनन ना हो इस पर पहल करने का जोर दिया गया और अब इस ताबड़तोड़ छापे की कारवाई अवैध पत्थर परिवहन करने वालों में दहशत है।