अब चुनाव से निकलेंगे युवक कांग्रेस के चमकदार चेहरे


देवदत्त दुबे
भोपाल - [ जनकल्याण मेल ] एक बार फिर युवक कांग्रेस में चुनावी कार्यक्रम घोषित हो गया है जिसमें 19 मार्च तक प्रदेश युवा कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुन लिया जाएगा पार्टी में 2011 के पहले तक मनोनयन के आधार पर युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता था लेकिन राहुल गांधी ने युवक कांग्रेसमें चुनाव के द्वारा संगठन खड़ा करने की जो रणनीति बनाई शुरुआत में जरूर युवक कांग्रेस जैसी चमक धमक पदाधिकारी नहीं दिखा पाए लेकिन बाद में वे पार्टी के चमकदार और चहेते चेहरे बन गए
दरअसल युवक कांग्रेस में चुनाव के पहले तक मनोनयन करके प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाते थे और जिसमें भोपाल से लेकर दिल्ली तक जोड़-तोड़ हुआ करती थी और जिस नेता की पार्टी हाईकमान से पटरी बैठती थी वह अपने पट्ठे को इस पद पर नियुक्त करा लेता था और जितना संभव हो उतना अधिकतम कार्यकाल उपलब्ध कराता था लेकिन तब युवक कांग्रेस हंगामा और हुल्लड़ के लिए जानी जाती थी और प्रदेश अध्यक्ष पार्टी की गतिविधियों से ज्यादा अपने आका कि भक्ति में लीन रहता था जिससे ना तो वह है प्रदेश व्यापी युवाओं के बीच जनाधार बना पाता था और ना ही कार्यकर्ताओं से विनम्रता के साथ पेश आता था युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का रुतबा ऐसा होता था की पार्टी के ही मंत्री पदाधिकारी कई बार भय खाते हुए दिखाई देते थे अधिकारी और कर्मचारियों में भी उनका जलवा इसलिए बनता था कि कहीं यह कोई अप्रिय घटना न कर दें पार्टी को मजबूती देने और युवाओं को जोड़ने में वैसी सफलता नहीं मिलती थी जैसी अपेक्षा की जाती थी कई बार युवक कांग्रेस के कारण पार्टी को बदनामी भी झेलनी पढ़ती थी शायद यही सब कारण थे जिसके चलते राहुल गांधी ने पूरे देश में युवक कांग्रेस का संगठन चुनाव के माध्यम से खड़ा करने का अभियान चलाया जिसमें शुरुआती दौर में ऐसा माहौल बना कि चुनाव से जो पदाधिकारी चुने जा रहे हैं हो रहे हैं वे अपेक्षाकृत अपनी चमक धमक नहीं दिखा पा रहे यहां तक आशंका व्यक्त की गई यदि ऐसे ही चुनाव से युवक कांग्रेस में पदाधिकारियों का चुना जाना चलता रहा तो फिर युवक कांग्रेश का महत्व कम हो जाएगा लेकिन 2011 के बाद से चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में दो प्रदेश अध्यक्ष बने पहले प्रियव्रत सिंह जो वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री हैं और जिनकी सौम्यता मिलन सारी ता और काम करने की शैली अन्य मंत्रियों से अलग दिखाई दे रही है और 2013 में चुनाव से ही कुणाल चौधरी प्रदेश अध्यक्ष बने जो आज पार्टी के विधायक हैं कुणाल चौधरी भाजपा शासन के खिलाफ पूरे प्रदेश में जमीनी संघर्ष किया और हजारों युवाओं को पार्टी से जुड़ा पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व की मानता है कि मध्य प्रदेश में 15 साल की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने में मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस का महत्वपूर्ण रोल रहा है यही नहीं प्रियव्रत की कार्यकारिणी में पदाधिकारी रहे सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ओमकार सिंह मरकाम आज ना केवल मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री हैं वर्णन आदिवासियों के महत्वपूर्ण चेहरे के रूप में उभरे हैं उस दौरान के पदाधिकारी शैलेंद्र पटेल और सरस्वती भी विधायक बन चुके थे 2013 मैं कुणाल चौधरी की कार्यकारिणी में काम करने वाले सचिन भूपेंद्र मरावी मुकेश पटेल महेश परमार मनोज चावला जहां विधायक हैं वही हिना कावरे विधायक के साथ-साथ मध्य प्रदेश विधानसभा में उपाध्यक्ष भी हैं
कुणाल चौधरी  की  कार्यकुशलता के कारण ही उन्हें  लगभग  6 वर्ष  का लंबा कार्यकाल  प्रदेश अध्यक्ष के रूप में  करने को मिला  क्योंकि अब विधायक हैं  मैं अपनी  विधानसभा में भी समय देना है  इस कारण इस बार  उनकी जगह  नया प्रदेश अध्यक्ष  चुना जाना भी  ए माना जा रहा है कुल मिलाकर युवक कांग्रेसमें जब से चुनाव प्रक्रिया के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष और भी पदाधिकारी चुनने का सिलसिला शुरू हुआ है तब से युवक कांग्रेस में चमकदार चेहरे सामने आ रहे हैं जो पार्टी नेताओं के चहेते भी है 
बहरहाल पार्टी ने 6 साल बाद युवक कांग्रेस का चुनावी कार्यक्रम घोषित कर दिया है जिसमें 14 और 15 मार्च को जिला अध्यक्ष महासचिव का चुनाव होगा एवं 19 मार्च तक नया प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया जाएगा इस बार चुनाव में बहुत कुछ परिवर्तन भी किए गए हैं मसलन इस बार चुनाव मोबाइल ऐप से वोट डालने से होगा और इसमें 2 साल पहले तक जो सदस्य बने हैं वही वोट डाल सकेंगे इसमें कुछ लोगों को आपत्ति भी है क्योंकि जो सदस्य 2 साल पहले 34 वर्ष का था अब वह ओवरेज हो गया है ऐसे में वह कैसे वोट डाल सकेगा और जो डेढ़ साल पहले युवक कांग्रेस के सदस्य बने और प्रदेश में सत्ता वापसी के लिए प्रयास किए यदि उन्हें वोट डालने नहीं मिला तो उनमें निराशा बढ़ेगी
जाहिर है युवक कांग्रेसमें चुनाव के बाद जो पदाधिकारी बने हैं उन्होंने युवक कांग्रेस की छवि तो बदली है लेकिन मनोनयन के समय युवक कांग्रेस की जो धमक और चमक थी वह गायब है पार्टी अब चुनाव से चुने जाने वाले पदाधिकारियों में ही पार्टी का उज्जवल भविष्य देख रही है इस कारण युवक कांग्रेस के चुनाव का पार्टी में खासा महत्व है प्रदेश के युवा चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं