55 दिन के बालक का भी कराया रक्त परीक्षण


एक लाख 22 हजार 700 हुआ परीक्षण का आंकड़ा 


विदिशा। गांधी चौक नीमताल पर 9 फरवरी से चल रहे निशुल्क रक्त परीक्षण के दौरान रविवार को सातवें दिन 55 दिन के बालक का भी रक्त परीक्षण कराया गया। रविवार को अवकाश होने के कारण चार हजार 800 रक्त परीक्षण हुए। अब तक रक्त परीक्षण का कुल आंकड़ा बढ़कर एक लाख 22 हजार 700 हो चुका है। 
विकास पचौरी ने बताया कि पिछले सात दिनों के दौरान रक्त परीक्षण करवाने वालों की संख्या घट-बढ़ होती रही है। लोगों के बीच जागरूकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अधिकतम 85 वर्ष की बुजुर्ग महिला के साथ-साथ जागरूक माता-पिता ने अपने 55 दिन के नवजात शिशु सहज श्रीवास्तव का निशुल्क रक्त परीक्षण कराया गया। उनके पिता महेश श्रीवास्तव, मां मीना श्रीवास्तव निवासी एमपी नगर फेस-1 ने रविवार को नीमताल पहुंचकर रक्त परीक्षण कराया। इसके अलावा शहर में पैथोलॉजी संचालक ने अपने पूरे परिवार को रक्त परीक्षण करवाकर कार्ड बनवाए हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के समापन के मौके पर डा. कुमार विश्वास के कार्यक्रम में शामिल होने की खबर से शहर में उत्साह है।