रेवा गुर्जर सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न


खण्डवा ! जनकल्याण मेल ! बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में जैविक ग्राम मलगांव, अहमदपुर  खेगाव, सुरगाव एवं तलवाडिया मैं रेवा गुर्जर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें प्रत्येक  जोड़ों ने भाग लिया । वहीं सामूहिक कार्यक्रम में युवाओं सहित बड़े बुजुर्गों का उत्साह देखते ही बन रहा था वही आपको बता दे कि सामूहिक विवाह में प्रत्येक जोड़े को मंगलसूत्र एवं अन्य सामान भी भेंट किया गया , जहां युवाओं ने भी अपनी भागीदारी निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया ।
वही आपको बता दें कि सुरगांव जोशी में आयोजित विवाह सम्मेलन में नेत्रा इलेक्ट्रिकल्स द्वारा प्रत्येक जोड़े को कपड़ा प्रेस भेंट की गई इसके साथ ही ग्राम तलवाडिया में भी प्रत्येक जोड़े को हेलमेट दिया गया । साथ ही आपको बता दें कि इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान सहित जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल एवं पंधाना विधायक राम दांगोरे भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । 
वही इस कार्यक्रम में नंदन करोड़ी मिश्रीलाल पटेल एवं  सभी ग्राम के समिति अध्यक्ष जिसमें जैविक ग्राम मलगाव के हीरालाल पटेल सुरगांव जोशी के मोहन पटेल अहमदपुर से सीताराम पटेल एवं तलवाडिया से भैया लाल पटेल द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं सभी के द्वारा संदेश दिया गया कि इस प्रकार के आयोजन प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाते हैं जो समाज के हित के लिए होते हैं ।