शिवपुरी ने  जीती कनारा ट्राफी


विदिशा  ( सुरेश बाबू पाठक }    बी4यू कड़क है बॉस द्वारा प्रायोजित तथा कनारा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 50वां कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को फायनल मैच में मध्यप्रदेश क्रिकेट एकेडमी शिवपुरी ने अरावली क्रिकेट क्लब जयपुर को 189 रन से हराया और इस तरह कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट शिवपुरी ने अपने नाम कर लिया. फायनल मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न पुरस्कारों का वितरण केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया.
शिवपुरी ने रविवार को टास जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. और उसके सिद्धर्थ पाटीदार ने 4 छक्के और 9 चौके लगाकर 56 बॉल में 81 रन बनाये. उनका साथ दिया हिमांशु सिंधे  ने 2 छक्के और 3 चौके लगाकर 56 रन बनाये. पहले विकेट के लिये शिवपुरी ने 115 रन की साझेदारी की. वहीं निखिल शिखरबार ने अपनी टीम के लिये 43 रन बनाये. इस तरह शिवपुरी ने 40 ओवर में 7 विकेट खोकर  289 रन बनाये. जयपुर की ओर से बॉलिंग करते हुये विवेक यादव, अशोक शर्मा ने 2-2 विकेट लिये.
इसके जबाव में जयपुर की पूरी टीम मात्र 100 रन पर आउट हो गयी. जिसमें सर्वाधिक रन अशोक शर्मा ने 16, विवेक यादव और नरेन्द्र तोमर ने 13-13 रन अपनी टीम के लिये बनाये. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक पार नहीं कर सका. इस प्रकार शिवपुरी ने जयपुर को 20.5 ओवर में 100 रन पर ऑल आउट करके फायनल मैच 189 रन के बड़े अंतराल से जीत लिया. यह जीत इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत रही.
अतुल की बॉलिंग से आधी टीम हुई ढेर
शिवपुरी की ओर से बॉलिंग करते हुये अतुल कुशवाह ने आधी टीम को अकेले ही पवेलियन वापस कर दिया. उसने 6 ओवर में 25 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट लिये. आकाश रजावत ने 2 एवं अकाश सिंधे, वैभव पांडे, प्राजंल पुरी ने 1-1 विकेट अपनी टीम के लिये लिया.
अतुल को मिली मोटर साइकिल
मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार अतुल कुशवाह को दिया गया. उन्हें इनाम के रूप में हीरो मोटर साइकिल एवं 2500 रू पये नगद एवं ट्राफी प्रदान की.
यह बने बेस्ट बॉलर और बल्लेबाज
टूर्नामेंट के  बेस्ट बॉलर का पुरस्कार जयपुर के विवेक यादव को और बल्लेबाज का पुरस्कार शिवपुरी के जतिन गहलौत को दिया गया.
दर्शकों में राकेश की किस्मत चैती
दर्शकों के लिये चल रहा लक्की ड्रा का बंपर पुरस्कार दर्शक   राकेश पाल का खुला, जिसे हीरो मोटर साइकिल प्रदान की गई. कनारा प्रतियोगिता फायनल मैच को देखने के लिये दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी जिससे स्टेडियम खचाखच भरा गया.
दिग्गजों ने बांटे पुरस्कार
फायनल मैच शुरू होने से पूर्व सुबह खिलाडिय़ों से केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल एवं  जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव, विदिशा विधायक  शशांक भार्गव नेे परिचय प्राप्त किया. जबकि पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कारों का वितरण केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल एवं बी4यू के चैयरमेन एवं इस टूर्नामेंट के प्रायोजक जो कि दुबई से आकर समारोह में शामिल हुये विनीत सक्सेना तथा नगर पालिका अध्यक्ष  मुकेश टंडन, पूर्व विधायक डॉ. मेहताव सिंह यादव, बासौदा विधायक  लीना जैन, संतोष पाल रघुवंशी एवं राकेश शर्मा भी मौजूद थे.