शहीदों को दी श्रद्धांजलि


खंडवा (जनकल्याण मेल ) बापू, तथा  माखन दादा एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई
आजाद  भारत के महत्वपूर्ण स्तंभो के रूप में महात्मा मोहनदास करमचंद गांधी तथा एक भारतीय आत्मा दादा माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि के अवसर पर सद्भावना मंच खंडवा द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पुण्य स्मरण किया गया. अध्यक्ष प्रमोद जैन ने इस अवसर पर कहा कि आज हम संकल्प लें की बापू एवं माखन दादा के बताए रास्ते पर चलकर हमें  शताब्दी की ओर बढ़ती लोकतांत्रिक आजादी की बुनियाद को मजबूती प्रदान करना है. श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपने उदगार व्यक्त किए. इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में साहित्यकारों ने काव्य पाठ किया. समारोह में  डॉक्टर जगदीश चंद्र चौरे, आनंदपाल तोमर, देवेंद्र जैन,  एन के दवे, डॉक्टर एमएम कुरैशी, त्रिलोक चौधरी, मुरली कोडवानी, द्वारिका प्रसाद पाठक, नारायण फरकले, अजीज खान, अतुल सिंह रावत, श्रीमती जयश्री तिवारी, श्रीमती  कविता विश्वकर्मा आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद जैन ने की संचालन जगदीश चंद चौरे एवं आभार चंद्रकांत सांड ने व्यक्त किया.