अशोकनगर :(जनकल्याण मेल) क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव द्वारा मंगलवार को जनपद पंचायत मुंगावली की ग्राम पंचायत बरखाना में आदर्श ग्राम के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही ग्रामीणों के साथ आदर्श ग्राम के लिए मूलभूत सुविधाओं हेतु उनके विचार लिए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिఀला पंचायत श्री विशाल सिंह,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री सलीम खांन,तहसीलदार श्री यू.सी.मेहरा सहित जिఀला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
बैठक में सांसद श्री डॉ.यादव ने कहा कि ग्राम बरखाना का चयन सांसद आदर्श ग्राम के रूप में किया गया है। आदर्श ग्राम के चयन होने पर बरखाना में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही शासकीय जनहितकारी तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत् प्रतिशत हितग्राहियों को मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ग्राम विकास का जो सपना देखा था,उसी सपने को साकार करने के लिए आदर्श ग्राम की परिकल्पना को मूर्तरूप दिया जायेगा। ग्राम में सड़क,बिजली,पानी तथा लोगों को रोजगार मुहैया कराये जाने के सभी आवश्यक प्रयास किये जायेगें। जिఀससे लोगों के जीवन में खुशहाली आए। उन्होंने कहा कि हम सभी को आदर्श ग्राम बनाने में पूरा सहयोग एवं मेहनत करना होगी। आदर्श ग्राम को देखकर अन्य ग्राम भी प्रेरणा ले सकेगें। उन्होंने कहा कि आदर्श ग्राम में बच्चों को अच्छे संस्कार तथा बेहतर शिक्षा मिलें यह सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम का निर्माण ऐसा हो जिఀससे लोग नशे से दूर रहे। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें तथा शिक्षा की तरफ युवाओं का रूझान हो। उन्होंने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन आदर्श ग्राम में बेहतर ढंग से शत् प्रतिशत कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम का सर्वे कर अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित कराएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम में शिविर लगाकर शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। ग्रामीणों को नल जल योजना के माध्यम से घर घर पहुचाएं जाने के निर्देश पीएचई विभाग को दिए।
इस अवसर पर विभागीय जिఀला अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग से संबधित शासकीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। साथ ही आदर्श ग्राम स्थापित किये जाने पर विभाग द्वारा कराये जाने वाले विकास एवं निर्माण कार्यो के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने ग्राम विकास के लिए किये जाने वाले कार्यो के बारे में मांग पत्र सौंपा। साथ ही ग्राम बरखाना का नाम परिवर्तित कर बरसाना किये जाने की मांग की गई। इस पर सांसद द्वारा आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।