साक्षरता संविदा प्रेरकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

                                 


खण्डवा - मध्य प्रदेश में कांग्रेस कमेटी ने विगत विधानसभा चुनाव 2018 में अपने वचन पत्र सामान्य प्रशासन विभाग के बिंदु क्रमांक 47 23 में यह वचन दिया था कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही साक्षरता संविदा प्रेरकों की मांगो का 3 माह में निराकरण किया जाएगा किंतु सरकार बनने के 1 वर्ष बाद भी हमारी मांगों का अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है 1 वर्ष के अंतराल में ज्ञापन के माध्यम से कई बार मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्रियों एवं प्रशासन तक अपनी जायज मांगों के लिए आवेदन दिए जा चुके हैं उसके बावजूद भी अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा मध्यप्रदेश शासन के साथ प्रकाश सेन, चंद्रशेखर , राजेश सिंह ने स्वयं संविदा प्रेरकों के बीच में उपस्थित होकर आश्वासन दिया था कि 15 अगस्त तक आपकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करवाया जाएगा लेकिन उसके बावजूद भी आज तक अनदेखी की जा रही है जिसके चलते हम साक्षरता संविदा प्रेरक 1 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक ब्लॉक एवं जिला स्तर पर कांग्रेस सरकार वचन निभाओ अभियान के तहत आंदोलन किए जा रहे हैं अगर हमारी मांगो का निराकरण नहीं किया गया तो मध्य प्रदेश के 23000 प्रेरक उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदारी मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार की होगी अगर हमारी मांगों का निराकरण 5 फरवरी 2020 तक नहीं हुआ तो मध्य प्रदेश के समस्त प्रेरक छिंदवाड़ा और भोपाल के लिए हुंकार भरेंगे और आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्पित जिला जनपद सदस्यों का पुरजोर विरोध करने के लिए बाध्य होंगे इस प्रकार की मांगों को लेकर  संविदा प्रेरकों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा