24 जनबरी को अशोकनगर जिले की चिट्ठी का प्रसारण
अशोकनगर/[जनकल्याण मेल ] आकाशवाणी सहित अन्य एफ एम पर रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम सुनने के लिए अब ट्रांजिस्टर रेडियो की आवश्यकता नही है न ही मोबाइल मे ईयर फोन की आवश्यकता है प्रसार भारती ने एक एैसा एप लाॅच किया है जिसको प्ले स्टोर से डाउन लोड करने से देश के समस्त आकाशवाणी केन्द्र के कार्यक्रम सुने जा सकते है। श्रोता मोबाइल एप आॅल इण्डिया रेडियो को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर एप के माध्यम से भी आकाशवाणी के कार्यक्रम, समाचार का लाभ ले सकते है। वहीं
आकाशवाणी केन्द्र भोपाल से 24 जनबरी को अशोकनगर जिले की चिट्ठी का प्रसारण किया जाएगा। यह प्रसारण प्रातः 9 बजकर 5 मिनिट पर किया जाएगा। आकाशवाणी से नीरज शुक्ला ने वताया कि आकाशवाणी केन्द्र द्वारा प्रत्येक माह प्र्रदेश के प्रत्येक जिले की चिटठी का प्रसारण प्रतिदिन पृथक रूप से करता है। जिले की चिटठी मे जिले की समस्त समसामयिक घटनाक्रम, राजनैतिक गतिविधियो का समावेश, तथा जिले मे सम्पन्न हुए अन्य धार्मिक, राजनैतिक कार्यक्रमों, खेल गतिविधियों, पुलिस की कार्यवाही को भी लिपीवद्ध कर प्रसारण मे शामिल किया जाता है। शासन का जिले की चिटठी के प्रसारण का मूल उद्देश्य जिले मे सम्पन्न हुए प्रमुख दैनिक घटनाक्रम को जिले के लोगो को अवगत कराना है। इंदौर आकाशवाणी केन्द्र तथा अन्य एफ एम वैड इसे अनुप्रसारित करेगे। जिले की चिट्ठी का आलेख नीरज शुक्ला द्वारा तैयार किया गया है।