फेसबुक मैसेंजर से फिर ठगी का प्रयास, इस बार वरिष्ठ पत्रकार अशोक कोचेटा बने निशाना


फेसबुक मैसेंजर के बहाने हैक की जा रही है आईडी और लोगों के साथ हो रही ठगी


ठगी के लगातार मामले सामने आने के बाद लोगों की मांग पुलिस करे कार्रवाई


शिवपुरी। शिवपुरी में फेसबुक मैसेंजर आईडी को हैक कर हैकर्स अब शिवपुरी के लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। ठगी के यह मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब इस बार निशाना बने हैं वरिष्ठ पत्रकार अशोक कोचेटा। रविवार को शिवपुरी के वरिष्ठ पत्रकार अशोक कोचेटा के फेसबुक मैसेंजर पर एक हैकर उनसे 15 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर करने की मांग कर डाली। फेसबुक मैसेंजर हैकर फर्जी तौर से भवानी शंकर शर्मा रिटायर्ड बैंक मैनेजर के नाम से अशोक कोचेटा के फेसबुक मैसेंजर पर एक मैसेज भेज कर बीमारी के नाम पर पैसे की मांग की और ऑनलाइन 15 हजार रुपए की मांग कर डाली। 
अपने पुराने मित्र के द्वारा फेसबुक मैसेंजर से पैसे मांगने पर वरिष्ठ पत्रकार उनकी बातों में भी आ गए। हैकर्स ने पत्रकार कोचेटा को बातों में ऐसे उलझाए कि वह वास्तव में मान बैठे कि उनके पुराने मित्र भवानी शंकर परेशानी में हैं। पत्रकार कोचेटा से जब हैकर्स ने 15 हजार रुपए की मांग की तो उस समय अशोक कोचेटा की पत्नि की घर पर नहीं थीं। उन्होंने फेसबुक मैंसेजर पर चल रही बात में हैकर्स से कहा कि पत्नि के आते ही वह 15 हजार रुपए उपलब्ध करवाते हैं। पत्नि के आते ही पत्रकार कोचेटा ने मैसेंजर पर लिखा कि भवानी जी पैसे मिल गए कहां पर देने आ जाओं। यहां पर हैकर्स ने भवानीशंकर बनाकर लिखा कि पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर कर दो। इस पर अशोक कोचेटा ने लिखा कि वह ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करना नहीं जानते हैं। उन्होंने लिखा कि तुम कहां पर हो मैं वहां पर पैसा भेज देता हूं। इस हैकर्स ने लिखा कि एक अस्पताल में हूं और यहां से फोन पर बात करना मना है इसलिए तुम ऑनलाइन पैसा डाल दो। इन बातों के बीच पत्रकार अशोक कोचेटा को संदेह हुआ और वह श्रीराम कॉलोनी में रहने वाले अपने मित्र भवानीशंकर के घर पहुंचे। वहां पर पता किया तो भवानीशंकर ने फेसबुक मैसेंजर से कोई संदेश ही नहीं भेजा था। बाद में पड़ताल की तो खुलासा हुआ कि उनके मैसेंजर से कोई हैकर्स ने पत्रकार कोचेटा को फेक संदेश भेज उनके साथ ऑनलाइन ठगी का प्रयास किया है। वैसे तीन दिन में शिवपुरी में आधा दर्जन लोगों के साथ ऐसी ठगी हो चुकी है। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि ऐसी ठगी करने वालों पर कार्रवाई हो।