फेसबुक आईडी हैक कर एक्सीडेंट होने का संदेश भेज, ठगे दस हजार 


हो जाओ सतर्क , देश में हो रही इस तरह की अनेक घटनाएं  ।                 


होशंगाबाद के एडवोकेट योगेश कुरापा भी फेसबुक हेकिंग के शिकार
अतुल जैन       
बामौरकलाँ। कस्बे में रहने वाले एक युवक की फेसबुक आईडी को हैक करके अज्ञात व्यक्ति ने एक रिश्तेदार से दोस्त का एक्सीडेंट होने की बात बोलकर 10 हजार रूपए आनलाईन खाते में जमा करा लिए।


यहाँँ बता दें कि ठग ने इस युवक के कई मित्रो व रिश्तेदारो को पैसे मांगने का मैसेज किया था, उनमें से एक रिश्तेदार ने उस मैसेस पर विश्वास कर ठग द्वारा बताए गए खाते में पैसे आनलाईन ट्रांसर्फर कर दिए। पीडित युवक ने घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करा दी हैं।


जानकारी के मुताबिक बामौरकलाँँ निवासी सुरेन्द्र जैन जो कि व्यापारी है,का फैसबुक मैसेंजर पर आईडी है।इसी रजिस्टर्ड आईडी से शनिवार की सुबह करीब 10 बजे सुरेन्द्र के रिश्तेदारों सहित मित्रो के पास मैसैस आए,जिसमें मैसेंस करने वाले ने बताया कि उसे 10 हजार रूपए की अर्जेंट आश्वयकता हैं। और वह यह पैसे शाम को वापस कर देगा।


इस पूरे मामले में खास बात यह रही हैं कि सुरेन्द्र के एक मित्र जिसके पास यह मैसेस आया था,वह समझ गया कि मामला कुछ गडबड हैं इसलिए उसने सुरेन्द्र को फोन लगाकर पुछताछ की कि उसको पैसे की जरूरत हैं क्या और इस संबंध में उसने कोई मैसेस फेसबुक पर किया हैं क्या ..?


इस पर सुरेन्द्र ने ऐसा कोई मैसेज करने से मना करते हुए पैसो की मांग न करने की बात कही। इसके बाद मित्र ने सुरेन्द्र को पूरा मामला बताया कि आप की आईडी से आपके एक्सीडेंट होने की बात कहकर पैसे मांगें जा रहे हैं। शायद किसी ठग ने आपकी आईडी हेग कर ली हैं।


आप अपनी फेसबुक पर मैसेज पोस्ट करो की मेरे नाम से कोई मैसेज पैसे मांगने का आए तो कृपया किसी को भी मेरे नाम से पैसे ना दे। इसके बाद पता चला की सुरेन्द्र के ललितपुर में रहने वाले जीजा मनीष जैन ने उस संदेश पर विश्वास करते हुए ठग के खाते में आनलाईन 10 हजार रूपए जमा करा दिए थेंं। इसके कुछ देर बाद यह आईडी ब्लॉक हो गई। पूरी घटना के बाद सुरेन्द्र ने मामले की शिकायत बमौरकलाँँ थाने मे की है।