जनकल्याण मेल
मोहखेड:- जनपद पंचायत मोहखेड अंतर्गत ग्राम पंचायत चुडाबोह में विगत माह निर्माणधीन में सीसी सड़क म़े घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था.लेकिन जनपद के अधिकारियों द्वारा निर्माण को सौ फीसदी सही बतलाया जा रहा है जिससे साबित होता है कि जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रशासनिक अमला भी अनिमियतता को बढ़ावा दे रहे है.उक्त ग्राम पंचायत में चुडाबोह में सीसी सड़क का निर्माण किया गया है।जिसमे निर्धारित शासन के मापदंडों विपरीत निर्माण कार्य एंव उपयुक्त सामग्री तथा मिट्टी युक्त रेत का उपयोग किया गया है.जिससे गुणवत्ता पर सवाल उठाये जा रहे है.निर्माण कार्य में बरती जा रही अनिमियतता को लेकर ग्रामीणो ने भी बतलाया कि जिस तरह से निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया है वह कुछ महीनों के भीतर निर्माण कार्य की पोल खुल जायेगी.ग्रामीणों ने बताया कि अगर अन्य निर्माण कार्य एंव फर्जी बिलो की सुक्ष्मता के साथ जांच की जाये तो कई फर्जी मामले सामने आ सकते है.
वही ग्रामीणो के आरोप का सिरे से नकारते हुए सरपंच सचिव व रोजगार सहायक कि पैरवी करते हुए निर्माण कार्य को सही ठहरा रहे है.जबकि देखने से ही पता चलता है कि सरपंच-सचिव,रोजगार सहायक और जनपद के आलाधिकारी अपने निजी स्वार्थ साधने के लिए घटिया निर्माण एंव फर्जी बिलो को लेकर अंजाम दे रहे है.लगता यही है कि इस तरह के निर्माण कार्य को कमीशनखोरी के चक्रव्यूह में जनपद के आलाधिकारी के द्वारा सही करार दिया जा रहा है.चुडाबोह के जिम्मेदार पंचायत सचिव से सीसी सड़क कि लागत अन्य चर्चा की तो उन्होंने कहा मुझे इस बारे में जानकारी नही है आप सरपंच पति से पूछ लीजिए वह ही पंचायत का सब देखते है.उधर लावाघोघरी में कई निर्माण कार्य का घटिया निर्माण एंव फर्जी बिल लगाकर शासन की राशियों का बंदरवाट कर अपनी जेबे गर्म की गई.वही शिकायत सामने आने पर जांच को दबाने के लिए जनपद के आलाधिकारी की जेबे गर्म कर मामले को रफादफा कर दिया जाता है.फिलहाल इन दिनो कुछ ग्राम पंचायतों के सचिव द्वारा शासन की राशियों में निजी स्वार्थ के लिए घटिया गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य, फर्जी बिल,मनरेगा में हाजिरी भरी जाने के मामले चर्चित है.
जानकारी प्राप्त हुई है,निर्माण कार्यों की जांच करवाई जायेगा.यदि निर्माण कार्य में गड़बड़ी पाई जाती है तो सबंधितो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.
कैलाश धुर्वे
पंचायत इंसपेक्टर मोहखेड