पति पत्नी के विवाद का समझोता कर घर पहुंचाया


ब्यावरा - पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ब्यावरा ने लगभग 1 वर्ष से पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद का आज समझौता कराया दिया । पति देवेंद्र वर्मा अपनी पत्नी मंजू राजगढ़ निवासी है जो लगभग 1 वर्ष से पारिवारिक विवाद  के चलते एक दूसरे से दूर रहकर झगड़ रहे थे । मनमुटाव के चलते यह विवाद बढ़ता ही चला जा रहा था लेकिन पुलिस परामर्श केंद्र में प्राप्त आवेदन पर काउंसलर सुश्री रचना भार्गव, टीआई , डी पी लोहिया एमके श्रीवास्तव ,ज्योति जैन हेड कांस्टेबल सुनीता भावर आर एस यादव ,अर्पिता शर्मा आदि ने पति पत्नी को कानूनी एवं पारिवारिक परिदृश्य से समझा कर विवाद को सुलझा दिया एवं एक दूसरे को माला पहनाकर भविष्य में विवाद ना कर घर जाने का रास्ता खोल दिया।