अशोकनगर:: शासकीय विद्यालय सहोदरी में कलेक्टर मैडम डॉ मन्जू शर्मा , अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी , पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह मध्यान्ह भोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं छात्र छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन किया ,
विधायक जज्जी ने अपने उदबोधन में कहा कि जिन माता पिता के पास अभाव है साधनविहीन है वह भी अपने बच्चों को शिक्षा दिलाना चाहते हैं , उन्होंने विद्यालय में आने वाली हर समस्या एवं परेशानी में मदद करने का आश्वासन दिया ,
कलेक्टर मैडम ने अपने उदबोधन में छात्र छत्राओं के नाटक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को देखकर कहा कि ग्रामीण अंचलों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उनको मात्र एक प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है , उन्होंने नाटक मंचन की सराहना की एवं मार्गदर्शन करने बाली शिक्षिकाओं श्रीमति रीता शर्मा एवं प्रियंका तिवारी की भी सराहना की , अपने उदबोधन में कहा कि हम बच्चों को शिक्षित अवश्य करायें।
कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान किया गया , सम्मान करने वालों में प्रधानाध्यापक अशोक ओझा , सहोदरी सरपंच लाखन सिंह यादव , एस एम सी अध्य्क्ष निर्मल सिंह आदि थे
कार्यक्रम में सभी बुद्धिजीवी , गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिनमे दिग्विजय रघुवंशी , लखन राजौरिया , महेन्द्र भारद्वाज , राजकुमार यादव नगेश्री , हरिओम रघुवंशी पत्थर वाले , पूर्व सरपंच सहोदरी राजधर सिंह यादव आदि उपस्थित थे।।