खेलकूद भी जीवन में बहुत जरुरी है - विधायक


२५ बनखेड़ी एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए
बनखेड़ी | सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने कहा कि शिक्षार्थी का सम्पूर्ण विकास होना चाहिए | शिक्षा के साथ खेलकूद में भी बच्चो को अवल्ल होना चाहिए | कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के विभाग समन्वयक सुनील दीक्षित ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चो का भविष्य ही नहीं निखारा जाता है | बल्कि देश के लिए जिम्मेदार नागरिक तैयार किया जा रहा है | जो देश के विकास के लिए सभी क्षेत्रो में काम कर रहे है | कार्यक्रम में भाजपा नेता नवनीत नागपाल, शासकीय टैगोर स्कूल की प्राचार्य सुनीता बाधवा, टीकाराम गढ़वाल,राधाकिशन मुकाती, राजकुमार शर्मा, हल्के भैया विश्वकर्मा, चंद्रशेखर गढ़वाल, चैनसिंह बन्नासिया, दुर्गाप्रसाद रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में  मौजूद थे |