भोपाल - जिझोतिया ब्राह्मण कल्याण परिषद की चुनावी प्रक्रिया कार्यकारिणी द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी श्री बी एल तिवारी ओर उनके सहायकों द्वारा घोषित चुनावी कैलेण्डर के अनुसार प्रारंभ हुई है और 19/01/2020 रविवार को प्रातः 10 बजे से आमसभा एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा के साथ पूरी हो जाएगी।
इस अवसर पर सहभोज में सभी सम्माननीय स्वजातीय बंधु सपरिवार आमंत्रित हैं ।
स्थान - मातेश्वरी मंदिर ईश्वर नगर गेट के पास ( दानापानी ढाबे ) के सामने भोपाल ।
निवेदन कर्ता -
निर्वाचन अधिकारी एवं पदाधिकारी गण जिझोतिया ब्राह्मण कल्याण परिषद् भोपाल