जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने 55 आवेदकों की सुनी समस्याएं


अशोकनगर [ जनकल्याण मेल ] जिले के विभिन्न अंचलों से आने वाले ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के आवेदकों की समस्याओं को कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में सुनकर निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में जिले के विभिन्‍न क्षेत्रों से आए 55 आवेदकों ने अपनी समस्‍याओं से अवगत कराया। कलेक्ट्रेट कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में अपर कलेक्‍टर डॉ. अनुज रोहतगी, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह,एसडीएम श्री सुरेश जादव, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री देवेन्‍द्र प्रताप सिंह, जिला अधिकारी एवं आवेदकगण उपस्थित थे।
 जनसुनवाई में ग्राम नगउखेडी निवासी रामरतन द्वारा खाद्यन्‍न पर्ची बनवाए जाने,ग्राम मतावली निवासी विमलाबाई अहिरवार द्वारा वृद्धा पेंशन स्‍वीकृत कराए जाने,ग्राम मतावली निवासी संतोष अहिरवार द्वारा मानसिक रूप से विकलांग होने पर पेंशन स्‍वीकृत कराए जाने,ग्राम गहौरा निवासी शचेन्‍द्र शर्मा द्वारा भवन निर्माण की अनु‍मति दिलाए जाने,ग्राम सौवत निवासी नाथनसिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्‍वीकृत कराए जाने,ग्राम महिदपुर निवासी आनंद केवट द्वारा सौभाग्‍य योजना के अंतर्गत कनेक्‍शन दिलाए जाने,ग्राम नादनखेडी निवासी श्‍यामबाई यादव द्वारा नक्शा का वटांकन कराए जाने,ग्राम अखाईघाट निवासी शंकर कोरी द्वारा दबंगो द्वारा भूमि पर जबरन कब्‍जा किए जाने,दुर्गा कालोनी अशोकनगर निवासी कृष्‍णभान यादव द्वारा अतिथि शिक्षक के मानदेय का भुगतान कराए जाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन संबंधित विभागों को निराकरण करने हेतु प्रेषित किये गये।