बाबूलाल का बना बीपीएल कार्ड
अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)
बाबूलाल को उस समय खुशी का ठिकाना न रहा जब उसने मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देकर कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा को गरीबी रेखा का बीपीएल राशनकार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया। बाबूलाल ने कलेक्टर को बताया कि वह अंत्यत गरीब है। वह ग्राम बंजारा फतेहपुर ग्राम पंचायत बामोरा तहसील अशोकनगर निवासी है। बीपीएल कार्ड न होने से राशन पर्ची नही बन पा रही है। जिससे खाद्यान्न नही मिला पा रहा है। कलेक्टर ने आवेदक बाबूलाल की समस्या सुनकर बीपीएल सूची में नाम जोडने के निर्देश एसडीएम को दिए। एसडीएम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए बीपीएल सूची में नाम दर्ज करने की कार्यवाही एक ही दिन में पूरी कर नाम जोडा गया। साथ ही कलेक्टर द्वारा आवेदक बाबूलाल के फटे कपडे देखकर जनसुनवाई में ही नए पेंट शर्ट मंगवाकर उपलब्ध कराए गए। बाबूलाल ने जनसुनवाई में समस्या के निराकरण होने पर शासन एवं प्रशासन को धन्यवाद दिया और खुशी खुशी घर को रवाना हुआ।