ग्राम सचिव जनता का काम ईमानदारी से करें - विधायक जज्जी


सरपंचों से कहा ग्राम पंचायत के स्वीकृत विकास कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराएं।
अशोकनगर:(जनकल्याण मेल) क्षेत्रीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने शुक्रवार को  विधायक कार्यालय पर सरपंचों के साथ बैठक कर प्रमुख विकास कार्यो को लेकर चर्चा की और कहा कि वह ग्राम पंचायत के स्वीकृत विकास कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराएं वही जिला पंचायत सभागार में विधायक श्री जज्जी ने अशोकनगर ब्लॉक के पंचायत सचिव और सहायक सचिवों के साथ बैठक कर प्रत्येक गॉव के विकास कार्यो को लेकर चर्चा की विधायक  ने सरपंच सचिवों को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराते हुए  कहा कि वह सरकार की प्रत्येक योजनाओं को जन-जन तक  पहुंचाएं। इसके साथ ही श्री जज्जी ने बिजली बिल, बोनस, मुआवजा राशि,किसान ऋण माफी जैसे कई मुद्दों को लेकर  चर्चा की ।
सचिवों से चर्चा करते हुए कहा कि सचिव घर घर जाकर काम करना सुनिश्चित करें। गॉव के हर व्यक्ति की हर एक समस्या का समाधान करना हम सबका दायित्व है। आप सभी की सोच जनप्रतिनिधियो से आगे की होना चाहिए, आपको नौकरी ही लोंगो की सहायता करने के लिए दी गई है। इसलिए आप सबका कर्तव्य बनता है कि कोई भी व्यक्ति परेशान ना हो क्योंकि आप शिक्षित,समझदार हो सकारात्मक सोच के साथ ग्रामीण क्षेत्र में काम करे। उन्होंने कहा कि  ज्यादातर लोग पेंशन और बीपीएल कार्ड की समस्या लेकर आते है अगर हम इसी समस्या का समाधान सही ढंग से करें तो लोंगो को काफी राहत मिल सकेगी।
इसके साथ ही विधायक श्रीजज्जी ने कहा कि जिन पंचायतो में जो काम अधूरे पड़े है उनको जल्द पूरा किया जाए इसके साथ ही जो विकास कार्य होना है और जिन्हें मंजूरी मिल गई है उनका भी कार्य जल्द ही शुरू कराया जाए। किसी भी प्रकार की लेट लतीफी बर्दास्त नही की जाएगी।