ध्वाजारोहण के बाद बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम


पिपरिया / नगर के सर्वोदय विद्यापीठ हायर सेकेण्डरी स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया । संस्था अध्यक्ष आनंद प्रकाश शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।   सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । नन्हे - मुन्हे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया ।  विभिन्न राष्ट्रीयभक्ति गीतों पर हुई प्रस्तुति की सभी ने सराहना की । इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र - छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । मिष्ठान्न वितरण के साथ गणतंत्र दिवस  कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।