धरपकड़ की जानकारी मांग रहे पत्रकार की आरक्षक प्रजापति ने पकड़ी गर्दन

 
सोहागपुर थाने का रवैया हुआ उजागर
विश्व भूषण पाण्डेय (वैभव)
शहडोल। थाना सोहागपुर में रविवार की दोपहर उस समय हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई, जब एक पत्रकार से एक आरक्षक ने अभद्रता करते हुए झूमा-झपटी करनी शुरू कर दी। उस समय थाने में थाना प्रभारी मौजूद नहीं थे। पत्रकार उस समय पकड़े गए एक ट्रक की जानकारी लेने का प्रयास कर रहा था। यह घटना पत्रकार विनय शुक्ला के साथ हुई। घटना की जानकारी तत्काल ही विनय ने पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह को दी। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैं तत्काल थाना प्रभारी से बात करता हूं।


जो ट्रक पकड़ा गया था, उस के विवेचना अधिकारी चूंकि श्री प्रजापति थे। इसलिए विनय उनसे पूछताछ कर रहा था। श्री प्रजापति भी तल्ख अंदाज में बोले कि पहले लिखा पढ़ी पूरी की जाएगी, उसके बाद जानकारी दी जाएगी। इस पर पत्रकार ने पूछा कि ट्रक में क्या लोड है यह तो बता दीजिए। उसी बीच कंप्यूटर पर काम कर रहा आरक्षक लक्ष्मी पटेल भड़क कर कुर्सी से उठा और पत्रकार के समीप आकर उसकी गर्दन पकड़ लिया और झुमा झपठी करने लगा। तभी स्टॉप ने पहुंचकर बीच-बचाओ किया।


खबर मिलते ही सभी पत्रकार साथी वहां आ पहुंचे और मामले की निंदा करने लगे। थोड़ी ही देर में थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार भी वहां पहुंचे। उन्होंने घटना के लिए पत्रकार से क्षमा याचना की। टीआई से पत्रकारों ने थाना कर्मचारियों का बर्ताव स्पष्ट किया और कहा कि एक पत्रकार के साथ, जो कि सिर्फ जानकारी मांगने आया है, ऐसी घटना की जाती है। तो आम आदमी के साथ थाने का रवैया क्या रहता होगा?


टीआई श्री परिहार ने पत्रकारों के दल के साथ थाने में बैठक की, जहां आरक्षक ने सभी के सामने पत्रकार विनय शुक्ला से माफी मांगी। उपस्थित पत्रकारों में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिवनारायण त्रिपाठी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय जयसवाल, गजेंद्र सिंह परिहार, श्याम बिहारी श्रीवास्तव, मोहम्मद हुसैन अली, पुष्पेंद्र चतुर्वेदी, शुभम तिवारी, अखिलेश मिश्रा, चंदन वर्मा, अमिताभ शर्मा, सोनू खान, मृगेन्द्र पाठक, डी एन सोंधिया, नरेश वर्मा, शैलेंद्र तिवारी, राजबहोर यादव आदि सहित कई पत्रकार शामिल रहे।


पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से भेंटकर जताया आक्रोश व दोषी आरक्षक के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की रखी मांग:-
सोहागपुर थाने में पत्रकार विनय शुक्ला के साथ हुई घटना को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस अधीक्षक से मिला और संपूर्ण घटना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। इस पर उन्होंने ने घटना पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि संबंधित आरक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि रविवार 19 जनवरी को पत्रकार विनय शुक्ला खबर से संबंधित जानकारी लेने के लिए गया था, जहां आरक्षक लक्ष्मी पटेल ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए झूमर झपटी की घटना को अंजाम दिया था। सोमवार को पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर घटना की तीव्र निंदा करते हुए, उक्त आरक्षक के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है। साथ ही पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यदि पत्रकार विनय शुक्ला को न्याय नहीं मिला तो इस घटना की शिकायत प्रेस काउंसिल से की जाएगी।


ज्ञापन सौपे जाने के दौरान जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिव नारायण त्रिपाठी, श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह राणा, राजेंद्र मिश्रा, गोपालदास बंसल, राहुल तिवारी, अखिलेश पाण्डेय, सुभाष मिश्रा, शुभम सिंह बघेल, कृष्णा तिवारी, रविंदर गिल, विश्वास हलवाई, मुनीर खान, मनोज सिंह, जुबेर खान, अखिलेश मिश्रा, अजय शर्मा, संतोष गुप्ता, शैलेंद्र मिश्रा, दीपक पाण्डेय, अनिल तिवारी, सोनू खान, नरेश वर्मा, चंदन वर्मा, विवेक पाण्डेय,विश्व भूषण पाण्डेय, कृष्णकांत मिश्रा, सादिक खान, बली यादव, शेख समीर, सुमित सिंह सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।