छात्राओं ने जुटाई रोचक और तथ्यपरक जानकारियां।


प्रधानाध्यापक के साथ छात्राएं निकली आसपास की खोज करने।
अशोकनगर:(जनकल्याण मेल) जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय  की छात्राएं गुरुवार को स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ आसपास की जानकारी जुटाने पहुंची । छात्राओं के दल ने तुलसी सरोवर पहुंचकर जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्य किया, तुलसी पार्क पहुंचकर पर्यावरण से संबंधित जानकारी प्राप्त की व जिला कलेक्ट्रेट मे कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सिटी कोतवाली से भी जानकारियां एकत्रित की । 


विद्यालय के प्रधानाध्यापक भोलाराम शर्मा ने बताया की स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आसपास की खोज के तहत छात्राओं को तुलसी सरोवर पहुंचकर जल संवर्धन और संरक्षण के बारे में जानकारी दी गयी, तुलसी पार्क पर पेड़ पौधों का रखरखाव, पर्यावरण, सुरक्षा, साफ सफाई, स्वच्छता के ऊपर विस्तृत रूप से बताया गया l इसके पश्चात जिला कलेक्ट्रेट ले जाकर कलेक्ट्रेट में संचालित सभी विभागों के कार्यालयों की जानकारी दी गई l महिला सशक्तिकरण कार्यालय पहुंचकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित जानकारी दी गई, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के प्रमुख एससी जैन द्वारा बच्चों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जानकारी दी गई एवं घुमाया गया l पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैं उपस्थित सब इंस्पेक्टर प्रीतम मैडम द्वारा छात्राओं को गुड टच और बैड टच पर आपातकालीन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई l इसके पश्चात  सिटी कोतवाली पहुंचकर छात्राओं ने नगर निरीक्षक पीपी मुदगिल सब इंस्पेक्टर पूनम मैडम से अपराधों, एफ.आई.आर. एवं कोतवाली में किस तरह कार्य होता है, उसकी सारी जानकारी प्राप्त की । 
छात्राओं ने जिला चिकित्सालय में पहुंचकर डिप्टी डायरेक्टर  आरपी सरल, सिविल सर्जन हिमांशु शर्मा, डॉक्टर संदीप जैन ,डॉ सुदीप भल्ला आदि से रोगों के बारे में जानकारी ली साथ ही मरीज को लेकर आने के बाद अस्पताल में किस तरह से कार्य किया जाता है, किस तरह पंजीयन किया जाता है ,इमरजेंसी में कहां पर  लाया  जाता है, समस्त जानकारियां विस्तृत रूप से छात्राओं को बताई गईं । प्रधानाध्यापक श्री शर्मा ने बताया इस अवसर पर छात्राओं द्वारा उपस्थित विभागीय अधिकारियों से प्रश्न उत्तर किए गए छात्राओं को इस तरह की पहल बहुत अच्छी लगी lव छात्राओं के साथ स्कूल की शिक्षिका श्रीमती विनीता सोनी, सीमा लोधी ,मुकेश सोनी साथ में रहे l