भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

            
खंडवा [ संतोष पाण्डे ]  राष्ट्रभक्ति वीर युवा मंच के अशोक पालीवाल ने अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है उन्होंने बताया हमारे देश का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था विभाजन होते ही पाकिस्तान धर्म के आधार पर अपने आप को मुस्लिम राष्ट्र की घोषणा की और भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन सका देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी इसका वर्णन संसद में किया था देश में राष्ट्रवादी विचारधारा की सरकार है इसलिए देश को हिंदू राष्ट्र की घोषणा की जाए एवं राष्ट्रवाद को संविधान की प्रस्तावना में शामिल किया जाए वैसे भी भारत में बहुसंख्यक समाज हिंदू है अगर देश में राष्ट्रीय हित के पक्ष में कोई निर्णय लिया जाता है तो देश में अराजक तत्व एवं अराजक ताकत अलगाववाद को बढ़ाती है जिससे कि सीए ए नागरिकता देने का बिल है किसी की नागरिकता छीनने का बिल नहीं है लेकिन कुछ ताकत है देश में आग लगाने का काम कर रही है इसलिए भारत को संविधान रूप से हिंदू राष्ट्र की घोषणा की जाए राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच के अशोक पालीवाल ने बताया कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए इसलिए हम धरने की अनुमति लेने आए थे लेकिन अनुमति नहीं मिलने के कारण हमाने समर्थकों सहित राष्ट्रपति के नाम एसडीएम संजीव पांडेय को ज्ञापन सौंपा है