अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)
अशोकनगर जिले में 26 जनवरी 2020 तक बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह के तहत बुधवार को कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संकल्प दिलाया कि ‘’हम संकल्प लेते हैं कि हम बेटी के जन्म पर खुशी एवं उत्सव मनाएंगे। बेटी को पढाएगें, लडके और लडकियों में भेदभाव नहीं करेंगे। मैं एक जिम्मेदार भारतीय हॅू एवं मैं महिलाओं और बेटियों के लिए एक सशक्त, प्रगतिशील एवं सुरक्षित समाज की कल्पना करता/करती हॅू और इसको साकार करने के लिए दृढ संकल्पित हॅूं।
हस्ताक्षर कर किया जागरूक
बेटियों के प्रति समाज को जागरूक करने तथा बेटियों के प्रति सौहार्द्र पूर्ण समरसता का वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ बुधवार को कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा किया गया।