बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हुआ बामौरकलां का धरती-आसमान


बामौरकलाँ। ( जनकल्याण मेल ) आज से बामौरकलाँ कस्बे में श्री शिव पार्थिव पूजन का शुभारंभ श्री गणेश पूजन और कलश यात्रा के साथ हुआ,जिसमें हजारों की संख्या में ग्राम एवं क्षेत्रवासी सम्मलित हुए, ढोल-नगाड़ों,डी-जे के साथ कलश यात्रा में कस्बे के धरती-अम्बर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोषों से गुंजायमान हुये,यह कार्यक्रम आज से 9 दिनों तक मैन मार्केट में स्थित श्री रामेश्वरम भक्तिधाम मंदिर में चलेगा,जिसमे बाहर से आये विद्वानों द्वारा यह अनुष्ठान संपन्न होगा, नोगरैया परिवार बामौरकलां के तत्वाधान में यह धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया है,जिसमे मुख्य यजमान श्रीमति पूजा-पुनीत नोगरैया हैं।